नेगड़िया पुलिया के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, मोर्चरी में रखा

नेगड़िया पुलिया के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, मोर्चरी में रखा

(दिलखुश टाटावत)
देवली। देवली के पुराने अजमेर मार्ग पर नेगड़िया स्थित पुरानी पुलिया के जलभराव क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर देवली थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल सैयद जावेद और हनुमान सिंह मौके पर पहुंचे और शव को रस्सी की मदद से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार यह शव कुछ दिन पुराना हो सकता है, जो पानी में लगातार रहने की वजह से गल गया है। शव की पहचान करना मुश्किल है। पुलिस का अनुमान है कि यह शव भीलवाड़ा के काछोला थाना इलाके में कारोलिया घाटी मार्ग पर बह गए मजदूर का हो सकता है, जो संभवतः बहकर यहां तक आ गया। देवली पुलिस ने काछोला खनन मजदूर के परिजनों को सूचना दी है, और परिजनों के आने पर मृतक की शिनाख्त हो सकेगी। शव को देवली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।