हत्या का एक शातिर आरोपी और गिरफ्तार हुआ

(दिलखुश टाटावत)
देवली। देवली पुलिस ने जयपुर रोड पर हुई हत्या के मामले में हरियाणा के अंबाला निवासी 24 वर्षीय मनप्रीत बाजीगर उर्फ मन्नू को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मुख्य शूटर जसदीप उर्फ दीप और एक नाबालिग को हिरासत में लिया जा चुका है। दरअसल 19 दिसंबर को पोल्याडा निवासी संतोष कुमार को इंस्टाग्राम पर कॉल आया। तीन लोगों को देवली बस स्टैंड से लेने के लिए कहा गया। संतोष अपने जीजा कमल कंजर, वीरु और जीतू के साथ बलेनो कार में पहुंचा। तीनों संदिग्ध बदमाश कार में बैठकर जयपुर रोड की ओर निकले। यहां सिद्धार्थ होटल के पास आरोपियों ने कार में फायरिंग शुरू कर दी। कमल की मौके पर मौत हो गई और संतोष घायल हो गया। वीरु और जीतू भागने में सफल रहे। पुलिस ने एसपी विकास सागवान के निर्देश पर विशेष टीम बनाई। टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी 4 लाख रुपए की ठगी का बदला लेना चाहते थे। फायरिंग के दौरान एक पिस्टल की मैगजीन निकल गई और दूसरी लॉक हो गई, इसलिए वे अपने मकसद में पूरी तरह सफल नहीं हो सके। आरोपी तीनों जनों को मारना चाहते थे।आरोपी वारदात से पहले बूंदी के होटल झंकार मेंशन में ठहरे थे। वारदात के बाद मृतक का शव हाईवे पर छोड़कर बस से कोटा भाग गए। मनप्रीत और उसके साथी हत्या, डकैती, अवैध हथियारों की तस्करी और फिरौती के मामलों में पहले भी शामिल रहे हैं। पुलिस द्वारा गठित टीम में थानाधिकारी दौलतराम गुर्जर, एएसआई दिलीप सिंह, हैड कांस्टेबल हनुमान सिंह, अब्दुल वहाब, कांस्टेबल मोहम्मद ईस्माईल,जीतराम और करतार शामिल थे।