श्री काला बावजी, कालभैरव स्थल बोजुन्दा में कन्या पूजन के साथ संपन्न हुआ नवरात्रि अनुष्ठान
चित्तौड़गढ़, 30 मार्च। चित्तौड़गढ़ शहर के नजदीक बोजुन्दा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे स्थित श्री काला बावजी, कालभैरव व कालिका माताजी स्थल पर चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में गुरुवार 30 मार्च को कन्या पूजन के साथ अनुष्ठान सम्पन्न हो गए।
श्री काला बावजी, कालभैरव स्थल बोजुन्दा में कन्या पूजन के साथ संपन्न हुआ नवरात्रि अनुष्ठान
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़, 30 मार्च। चित्तौड़गढ़ शहर के नजदीक बोजुन्दा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे स्थित श्री काला बावजी, कालभैरव व कालिका माताजी स्थल पर चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में गुरुवार 30 मार्च को कन्या पूजन के साथ अनुष्ठान सम्पन्न हो गए।
यहां नवरात्रि समापन पर 30 मार्च गुरुवार को हवन अनुष्ठान एवं कन्या पूजन का आयोजन किया गया।
जिला मुख्यालय से करीब 8 कि मी दूरी पर बोजुन्दा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे स्थित श्री काला बावजी, कालभैरव स्थल पर मंदिर पर होने वाले आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ।
अति प्राचीन एवं चमत्कारिक धर्म स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का वर्ष भर आवागमन रहता है। मान्यता है कि श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है।
भोपाजी बाबूलाल जटिया ने बताया कि नवरात्रि में नियमित धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गए। नवरात्रि समापन पर 30 मार्च गुरुवार को हवन अनुष्ठान एवं कन्या पूजन का आयोजन किया।