बेमौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की चिंता
कपासन। क्षेत्र के दोपहर के बाद आस-पास के गांव में तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हुई जो रुक रुक कर यह सिलसिला शाम तक जारी रहा

बेमौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की चिंता
@गजेंद्र सिंह राणावत/ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ
कपासन। क्षेत्र के दोपहर के बाद आस-पास के गांव में तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हुई जो रुक रुक कर यह सिलसिला शाम तक जारी रहा
बेमौसम बरसात ने किसानों की और मुसीबत बढ़ा दी खतों और खलिहान में फसलों के भीगने से नुकसान की संभावना बनी हुई ये बेमौसम बरसात ने किसानों के लिए मुसीबत बन कर आई है किसानों की फसल कट कर खतों में पड़ी हुई हैं बरसात से गेहूं चना जौ की फसलों में नुकसान होने की संभावना है