राजस्थान में 10 जिले, 3 संभाग और बनेंगे सरकार ने रामलुभाया कमेटी से मांगी रिपोर्ट

जिन कस्बों को जिला घोषित नहीं किया गया, वहां की जनता और जनप्रतिनिधियों की नाराजगी दूर करने के लिए सरकार ये कदम उठा सकती हैं

राजस्थान में 10 जिले, 3 संभाग और बनेंगे  सरकार ने रामलुभाया कमेटी से मांगी रिपोर्ट

राजस्थान में 10 जिले, 3 संभाग और बनेंगे

 सरकार ने रामलुभाया कमेटी से मांगी रिपोर्ट

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

जयपुर के दो नामों पर हो सकता है 

मुख्यमंत्री करेंगे महत्वपूर्ण मीटिंग

राजस्थान में 10 नए जिले व तीन संभाग और बनाए

जा सकते हैं। जिन कस्बों को जिला घोषित नहीं

किया गया, वहां की जनता और जनप्रतिनिधियों की

नाराजगी दूर करने के लिए सरकार ये कदम उठा सकती हैं

कौनसे उपखंड बन सकते हैं 10 नए जिले एक्सपर्ट से विशषेलण और सूत्रों से मिली जानकारी के बाद उन क्षेत्रों की डिटेल निकाली है, जहां नए जिलों को लेकर संभावनाएं ज्यादा हैं।

1. सांभर

2. फुलेरा

3. मालपुरा

4. सुजानगढ़

5. भीनमाल

6. रावतभाटा

7. खाजूवाला

8. सुमेरपुर

9. निम्बाहेड़ा

10. जैतारण

11. खेतड़ी

12. कोटा दक्षिण व उत्तर

13. भिवाडी

14. सूरतगढ़

15. झालरापाटन