वागड़िया पाटीदार समाज एकजुट, आठ चौखला के पंचों ने लिया समाज विकास का संकल्प

डूंगरपुर। वागड़िया पाटीदार समाज 8 चौखला की डूंगरपुर स्थित वागड़िया पाटीदार छात्रावास में समाज विकास को लेकर बैठक हुई। बैठक रविवार दोपहर को छात्रावास भवन में आयोजित की गई।

वागड़िया पाटीदार समाज एकजुट, आठ चौखला के पंचों ने लिया समाज विकास का संकल्प

वागड़िया पाटीदार समाज एकजुट, आठ चौखला के पंचों ने लिया समाज विकास का संकल्प

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

- देश सदियों तक नहीं भूलेंगा पाटीदार समाज का योगदान : पंच

डूंगरपुर। वागड़िया पाटीदार समाज 8 चौखला की डूंगरपुर स्थित वागड़िया पाटीदार छात्रावास में समाज विकास को लेकर बैठक हुई। बैठक रविवार दोपहर को छात्रावास भवन में आयोजित की गई।

वागड़िया पाटीदार समाज की इस महत्वपूर्ण बैठक में समाज के 8 चौखला के प्रत्येक गांव से वड़ील पंच मौजूद रहे। बैठक के अंतर्गत वागड़िया पाटीदार समाज छात्रावास ड्रीम प्रोजेक्ट के विकास पर, ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर व साथ ही समाज को समग्र रूप से संगठित करने को लेकर विशेष चर्चा की गई। समाज के वडील पंचों ने कहा कि आगामी रूप से समाज में नियमित बैठकों का आयोजन होगा। समाज में युवाओं को आगे लाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। समाज में शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों के लगातार अग्रसर होने की भूमिका में समाज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आगामी समय में समाज के 8 चौखला का संगठन मजबूत होगा। पाटीदार समाज मेहनत का समाज है। पाटीदार समाज ने सदैव सबको साथ लेकर चलने की परिपाटी को जन्म दिया है। पंचों ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए समाज द्वारा विशेष सामूहिक अभियान भी चलाए जाएंगे। मनुष्य के जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है। अकेला मनुष्य शक्तिहीन है, जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है। संगठन की शक्ति से मनुष्य बड़े-बड़े कार्य भी आसानी से कर सकता है। संगठन में ही मनुष्य की सभी समस्याओं का हल है। जो परिवार और समाज संगठित होता है वहां हमेशा खुशियां और शांति बनी रहती है और ऐसा देश तरक्की के नित नए सोपान तय करता है। मनुष्य के जीवन में जितना महत्त्व भोजन, कपड़े, हवा और पानी का है, उससे कहीं अधिक महत्त्व शिक्षा का है इसीलिए हमेशा ये ही कहा जाता है कि शिक्षा का मानव जीवन में बहुत महत्त्व है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य में ज्ञान का प्रसार होता है। इंसान की बुद्धि का विकास शिक्षा अर्जित करने से ही होता है। इस अवसर पर पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार, वेलजी भाई पाटीदार, धर्मेंद्र धावड़ी, वल्लभराम फलोज, गौतमलाल रनोली, रामलाल खुमानपुर, रामजी दादा काठडी व सभी पंच मौजूद रहे। उक्त जानकारी कवि सुनील पटेल ने दी।

शिक्षित समाज मजबूत राष्ट्र का निर्माण करता हैं : प्रेमकुमार पाटीदार

आज के समाज में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ चुका है। शिक्षा के उपयोग तो अनेक हैं परंतु उसे नई दिशा देने की आवश्यकता है। शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि एक व्यक्ति अपने परिवेश से परिचित हो सके। शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। हम अपने जीवन में शिक्षा के इस साधन का उपयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों की सामाजिक और पारिवारिक सम्मान तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है।

यह है वागड़िया पाटीदार समाज के आठ चौखलें

वागड़िया पाटीदार समाज के आठ चौखलें क्रमशः फलोज, हथाई, चीतरी, ठाकरड़ा, बनकोड़ा, काठड़ी, बोडीगामा व पाडला जानी हैं।