दशनाम गोस्वामी समाज भोपाल सागर तहसील कार्यकारणी का विस्तार
दिनांक 17/6/2023 को शनिवार आषाढ़ बुद्धि 14 सवत 2080 का आम मेवाड़ दशनाम गोस्वामी समाज की तहसील भोपाल सागर की आम मीटिंग नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री गेरू गिरी गोस्वामी सिरोड़ी जो सर्व सम्मति से समाज द्वारा चुने गए

दशनाम गोस्वामी समाज भोपाल सागर तहसील कार्यकारिणी का विस्तार
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
दिनांक 17/6/2023 को शनिवार आषाढ़ बुद्धि 14 सवत 2080 का आम मेवाड़ दशनाम गोस्वामी समाज की तहसील भोपाल सागर की आम मीटिंग नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री गेरू गिरी गोस्वामी सिरोड़ी जो सर्व सम्मति से समाज द्वारा चुने गए
को भगवा दुपट्टा पहनाकर व माला पहना कर स्वागत किया एवं भोपाल सागर तहसील कार्यकारिणी के निर्वाचन व गठन हेतु आयोजित स्थान शनि माराज मंदिर प्रांगण जाशमा में श्री लक्ष्मण गिरि जी पारि का खेड़ा की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें तहसील भोपाल सागर की कार्यकारिणी सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष गेरू गिरी गोस्वामी सिरोड़ी ने बनाई इसमें भोपाल सागर तहसीलअध्यक्ष लक्ष्मण गिरि जी/ नाथू गिरी जी पारि का खेड़ा
उपाध्यक्ष मोहन गिरी / किशन गिरी चाकुड़ी,रूपा भारती /राम भारती शिवपुरा गणेश पर्वत / कैलाश पर्वत जी सांवलिया खेड़ा
महामंत्री मिट्ठू पर्वत /भेरू पर्वत सांवलिया खेड़ा सचिव शंभू पुरी / मांगू पुरी रावो का खेड़ा
किशन पुरी / रामपुरी चाकुड़ी
सह सचिव भेरू गिरी / लेहरु गिरी जाशम कोषाध्यक्ष ऊकार गिरी / लाल गिरी गुडली का खेड़ा
प्रचार प्रसार मंत्री पूरण पर्वत / लक्ष्मण पर्वत सांवरिया खेड़ा
गौतम पर्वत /लक्ष्मण पर्वत मुकेश पर्वत / भैरव पर्वत अर्जुन भारती / कैलाश भारती शिव पुरा श्याम भारती / नंदा भारती जाशमा, रतन पर्वत / रामेश्वर पर्वत सांवलिया खेड़ा, सुरेश पर्वत / डालू पर्वत जी, सोहन गिरी / उकार गिरी , शिव भारती / हंस राज भारती जाशमा, गोपाल पर्वत / भगवान पर्वत सांवलिया खेड़ा, समर्थ पर्वत / मिट्ठू पर्वत , दीपक पर्वत / मिट्ठू पर्वत , अर्जुन गिरी / शंभू गिरी गुडली का खेड़ा, दिनेश पुरी / संभु पुरी रावो का खेड़ा, कालू भारती / भैरू भारती शिवपुरा, नरेश पुरी / जगदीश पुरी रावो का खेड़ा, शंकर भारती / शिव भारती शिवपुरा, बर्दू भारती जी/ रूपा भारती शिव पुरा, ओम पर्वत / मदन पर्वती सांवरिया खेड़ासंरक्षक भैरव पर्वत जी/ नाथू पर्वती सांवरिया खेड़ा, भेरू भारती लालू भारती शिवपुरा, श्याम पर्वत / कैलाश पर्वत सांवरिया खेड़ा, नंद पर्वत / बेणा पर्वत सांवरिया खेड़ा, जमना पर्वत जी/ मंगना पर्वत जी सांवरिया खेड़ा, मंगना भारती / गोपी भारती शिवपुरा, कैलाश भारती / डोल भारती जाशमा, शंभू भारती / प्रताप भारती जाशमा, तुलसी भारती / गणेश भारती जाशमा, जगदीश गिरी जी/ नाथू गिरी सहित दसनाम नाम गोस्वामी समाज के समाज बंधुओं ने बैठक में भाग लिया