शिव पब्लिक स्कूल ने 8th बोर्ड में A ग्रेड प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिव पब्लिक स्कूल ने 8th बोर्ड में A ग्रेड प्रतिभाओं को किया सम्मानित

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। आठवीं बोर्ड घोषित परिणाम में अंकित कुमार जाट बबलेश गुर्जर चीना चौधरी एकता चौधरी लक्ष्य जाट निखिल चौधरी विशाल सैनी विनोद कुमार कीर अभिषेक गुर्जर निशा कुमारी मीणा मेघा कुमारी मीणा धर्मराज प्रजापत युवराज छात्र-छात्राओं के A ग्रेड प्राप्त करने पर संस्था ने छात्र छात्राओं को सम्मानित किय प्रधानाध्यापक भंवर लाल गुर्जर ने बताया कि परिणाम घोषित होते ही जिले में बेहतरीन परिणाम आने पर पूरे शिव पब्लिक परिवार में खुशी का माहौल छा गया ए ग्रेड प्राप्त छात्र-छात्राओं को मेडल ट्रॉफी दुपट्टा देकर वह मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया कि आठवीं बोर्ड में अन्य विद्यालय का विद्यार्थी जिसने भी ए ग्रेड प्राप्त की है यदि शिव पब्लिक स्कूल में प्रवेश लेता है तो आगामी विजयोत्सव में उस छात्र को रेंजर साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा यदि शिव पब्लिक स्कूल का कोई भी विद्यार्थी बोर्ड कक्षा में राज्य मेरिट में अपना स्थान प्राप्त करता है तो उस विद्यार्थी को स्विफ्ट डिजायर कार बतौर उपहार प्रदान की जाएगी 97% अगर कोई विद्यार्थी अर्जित करता है तो मोटरसाइकिल एवं 95% अंक प्राप्त करने पर लैपटॉप बतौर उपहार प्रदान किया जाएगा उच्च प्राथमिक विभाग प्रभारी विजय सिंह मीणा ने बताया कि पिछले सत्र में भी पांचवी आठवीं बोर्ड में ए ग्रेड आने पर संस्था द्वारा 23 जनवरी 2023 को विजय उत्सव के दौरान रेंजर साइकिल प्रदान की गई थी घोड़े रथ कारों बसों तथा विंटेज कार द्वारा बिठा कर दूणजा माता तक विशाल जुलूस निकालकर ट्रॉफी मेडल रेंजर साइकिल से सम्मानित किया गया था कक्षा 10 व 12 की प्रतिभाओं को मोटरसाइकिल स्कूटी लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया था कक्षा 8 का परिणाम सुनकर बधाई देने वालों तांता लग गया जिससे विद्यालय परिवार में हर्ष  का माहौल है । विद्यालय परिवार में छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर मुंह मीठा कर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि सत्र 23-2024 के लिए प्रवेश प्रारंभ है प्रत्येक कक्षा में सीमित सीटें होने से पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है शिव पब्लिक स्कूल में प्रत्येक संख्या के साथ प्रत्येक कक्षा व विद्यार्थी पर ध्यान केंद्रित किया जाता है जिसकी वजह से हर वर्ष प्राथमिक उच्च प्राथमिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा का परिणाम जिले का बोर्ड में सर्वश्रेष्ठ रहता है इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट सफलता रिजल्ट के लिए निशुल्क ग्रीष्मकालीन कक्षाएं संचालित की जा रही है जिसमें किसी भी विद्यालय का छात्र आ कर अध्ययन कर सकता है।