देवली पंचायत समिति में लाखों रुपये की लागत से बने गार्डन का आम जनता नही कर पा रही उपयोग

देवली पंचायत समिति में लाखों रुपये की लागत से बने गार्डन का आम जनता नही कर पा रही उपयोग

(दिलखुश टाटावत)
देवली। शहर में स्थित पंचायत समिति परिसर में हाल ही में बने दो गार्डन जिनकी लागत लाखों रुपए में है लेकिन विकास अधिकारी दिवाकर मीणा की मनमानी के चलते दोनों गार्डन में ताले लगाए हुए रखते हैं उल्लेखनीय हैं की उक्त गार्डन पंचायत समिति में आने वाली आम जनता के लिए बनाया गया था लेकिन विकास अधिकारी की मनमानी के चलते आमजन को इसका फायदा नही मिल पा रहा है और मजबूरन बाहर रास्ते पर बैठना पड़ रहा हैं। गौरतलब हैं की उक्त पंचायत समिति के सामने राजकीय चिकित्सालय भी हैं जहां पर मरीजो के साथ आने वाले परिजन भी पंचायत समिति के गार्डन में बैठ नही सकते जिससे लोगों में भी भारी रोष व्याप्त है।