जोहर मेले को लेकर विधायक साहब ने की घोषणा भोजन व्यवस्था व ₹500000 अतिरिक्त सहयोग देने की
जोहर मेले की तैयारियों को लेकर जौहर स्मृति संस्थान पदाधिकारी गुरुवार को विधायक चंद्रभान सिंह आक्या से मिले इस मौके पर विधायक ने मेले में भोजन व्यवस्था और ₹500000 अतिरिक्त सहयोग देने की की घोषणा
जोहर मेले को लेकर विधायक साहब ने की घोषणा भोजन व्यवस्था व ₹500000 देने की
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
जोहर मेले की तैयारियों को लेकर जौहर स्मृति संस्थान पदाधिकारी गुरुवार को विधायक चंद्रभान सिंह आक्या से मिले इस मौके पर विधायक ने मेले में भोजन व्यवस्था और ₹500000 अतिरिक्त सहयोग देने की की घोषणा
महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया जानकारी देते हुए कि संस्थान के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह संयुक्त मंत्री गजराज सिंह कोषाध्यक्ष गोवर्धन सिंह भाटी आदि विधायक से मिले इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन लक्ष्मण सिंह खोर भी मौजूद थे विधायक आक्या ने आगामी क्षेत्र कृष्णा एकादशी दिनांक 18 मार्च 2023 को होने वाले जौहर मेले में भोजन व्यवस्था के खर्च राशि अपनी ओर से देने की घोषणा के साथ ₹500000 अलग से आर्थिक सहयोग देने की घोषणा भी की प्रतिनिधिमंडल से कहा कि मेले पर जो भी जरूरत होगी उसके लिए पूरा सहयोग किया जाएगा मेले का आयोजन भव्य बनाने का प्रयास करें क्योंकि जोहर मेले की पहचान राज्य स्तर पर ही नहीं अभी तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से किया निवेदन मेहमान रूप में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तथा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य कई अतिथियों को बुलाने का आग्रह भी किया इस शुभ अवसर पर