किया गया नरपत खेडी के पास के इंट भट्टा का निरीक्षण,अचानक निरीक्षण में कोई बाल श्रमिक पाए नही गये।बाल श्रमिक नही रखने बाबत निर्देश नियोजकों को देते हूऐ श्रमिकों को जागरूकता बाबत जानकरी दी गई। ओजस्वी

नरपत खेडी चितौडगढ इंट भट्टा संस्थानों पर बाल श्रम बॅधुवा मजदूर आदि को लेकर विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने किया निरीक्षण श्रमिको को नियोजन में रखने साप्ताहिक अवकाश वेतन भुगतान बच्चो की शिक्षा आदि पर ली जानकरी दिये आवश्यक निर्देश।