खनिज नगर विकास समिति की शोभागपुरा उदयपुर की बैठक सम्पन्न।
खनिज नगर विकास समिति की एक बैठक खनिज नगर पार्क में खनिज नगर सोसायटी के अध्यक्ष राम चंद्र सालवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सोसाइटी को मजबूत बनाने हेतु नए सदस्य जोड़ने एवं सदस्यता शुल्क 1200 /- ₹ प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार से लिया जाना तय किया गया। इसके साथ ही सोसाइटी में पार्क को विकसित किये हैतु भी विस्तार से चर्चा की गई।

खनिज नगर विकास समिति की शोभागपुरा उदयपुर की बैठक सम्पन्न।
उदयपुर 11 मई
खनिज नगर विकास समिति की एक बैठक खनिज नगर पार्क में खनिज नगर सोसायटी के अध्यक्ष राम चंद्र सालवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सोसाइटी को मजबूत बनाने हेतु नए सदस्य जोड़ने एवं सदस्यता शुल्क 1200 /- ₹ प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार से लिया जाना तय किया गया। इसके साथ ही सोसाइटी में पार्क को विकसित किये हैतु भी विस्तार से चर्चा की गई।
पार्क के अंतर्गत मंदिर निर्माण मुद्दा स्थगित किया गया ! बैठक का संचालन डॉक्टर ओम प्रकाश साहू द्वारा किया गया तथा बैठक में उपस्थित गणमान्य साथी मोती सिंह मेहता , सुंदरलाल पोरवाल , मांगीलाल भाटिया, प्रेम अछपाल। , गिरिराज देवपुरा , राजेंद्र कुमावत , देवीलाल सनाड्य ,अनुराग भाटिया सहित अनेको सोसाइटी जन् की उपस्थिति प्रमुख रही।
समाचार
मदन सालवी ओजस्वी
जिलाध्यक्ष
भारतीय दलित साहित्य अकादमी