औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित
चित्तौड़गढ़ 31 जुलाई। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, श्रम विभाग, महिला अधिकारिता विभाग व कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत विजयपुर में बुधवार को औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया गया।

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित
चित्तौड़गढ़ 31 जुलाई। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, श्रम विभाग, महिला अधिकारिता विभाग व कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत विजयपुर में बुधवार को औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, डॉ भीमराव अंबेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, कुम्हारो हेतु माटी कला बोर्ड द्वारा नि:शुल्क इलेक्ट्रिक चाक, वर्मीकंपोस्ट, वर्मीवाश, जैविक खाद, पोल्ट्री फार्मिंग, श्रमिकों के लिए ई-श्रम कार्ड, इंदिरा महिला शक्ति, राजश्री योजना की जानकारी के साथ मौके पर आवेदन पत्र तैयार करवाए गए।
शिविर का आयोजन विजयपुर सरपंच श्याम लाल शर्मा की पहल पर किया गया, जिसमें सरपंच श्यामलाल शर्मा ने ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की सहायता हेतु समन्वय में सहायता के लिए प्रेरित किया।
शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मोहित सिंह, मुकेश वरुण, डॉ रतनलाल सोलंकी , संतोष शर्मा, माया सालवी उपस्थित रहे।