08ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए. मोली पाउडर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
चित्तौड़गढ़, 03 जून। जिले की आकोला थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 08 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए. मोली पाउडर (मिथाइलीन डाई ऑक्सी मेथाम्फेटामाइन) के साथ एक आरोपी को गिरफतार किया है।

08 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए. मोली पाउडर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
चित्तौड़गढ़, 03 जून। जिले की आकोला थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 08 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए. मोली पाउडर (मिथाइलीन डाई ऑक्सी मेथाम्फेटामाइन) के साथ एक आरोपी को गिरफतार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड व रोकथाम के तहत एएसपी चितौडगढ़ परबत सिंह व डीएसपी कपासन अनिल सारण के निर्देशन में थानाधिकारी भगवतसिह उनि. व पुलिस जाप्ता हैडकानि दुर्गाप्रसाद, कानि. संतोष कुमार, सतीश कुमार, रविकुमार व अमरपाल द्वारा नाकाबन्दी के दौरान खेडीया ताणा पुलिस थाना आकोला जिला चितौडगढ़ निवासी 22 वर्षीय कोमल पुत्र लालूदास वैष्णव के कब्जे से 08 ग्राम एम.डी.एम.ए. मोली पाउडर (मिथाइलीन डाई ऑक्सी मेथाम्फेटामाइन) जब्त किया जाकर आरोपी को गिरफतार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।