शहर के जयपुर रोड की घटना, समूची बस के कांच फोड़े,तलवार से किया हमला

शहर के जयपुर रोड की घटना, समूची बस के कांच फोड़े,तलवार से किया हमला

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। शहर के जयपुर रोड स्थित इमानुएल मिशन स्कूल के समीप गुरुवार शाम सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार दो जनों ने जयपुर जा रही लोक परिवहन बस को रुकाकर उस पर तलवारों से हमला कर दिया। एकाएक हुए हमले से बस में बैठे यात्री व चालक, परिचालक घबरा गए। वहीं बाइक सवार बदमाश हमला कर भाग। छूटे सूचना पर देवली थाने के कार्यवाहक प्रभारी व उपनिरीक्षक नाहर सिंह मौके पर पहुंचे तथा चालक से जानकारी जुटाई। गौरतलब है कि यह घटना कोटा से जयपुर जा रही लोक परिवहन की बस में हुई। यह बस जयपुर चुंगी नाका होते हुए इमानुएल मिशन स्कूल के समीप पहुंची। तभी बाइक सवार दो जने पीछे से पीछा करते आए तथा उन्होंने बस को इशारा करते हुए रुकवा दिया। बदमाशों ने घूम घूमकर बस के चारों ओर के शीशे तलवार के हमले से फोड़ दिए। वही जमकर उत्पात मचाया। हथियार होने की वजह से किसी ने उनका विरोध करने की हिमाकत नहीं की। कुछ मिनट हुए उक्त घटनाक्रम के बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग छूटे। संभवत है दोनों बदमाशों का उद्देश्य दहशत फैलाना था। इसके बाद लोग बाहर आए। पीड़ित गावड़ी क्षेत्र के रूपारेल निवासी व चालक धर्मराज मीणा ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। वह एकाएक आए तथा तलवारों से हमला करने लगे। सूचना पर उपनिरीक्षक नाहर सिंह मौके पर पहुंचे तथा चालक परिचालक व अन्य लोगों से जानकारी जुटाई। वही बस को जयपुर रोड़ स्थित एक होटल पर खड़ा कराया तथा चालक धर्मराज को पुलिस अपने साथ थाने ले आई। जहां उनसे मामले की खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट ली जा रही हैं।