भारतीय मानक ब्यूरो के अंतर्गत गतिविधियों एवं मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

भारतीय मानक ब्यूरो के अंतर्गत गतिविधियों एवं मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

(दिलखुश टाटावत)
देवली। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में आज भारतीय मानक ब्यूरो के अंतर्गत स्थापित भारतीय मानक ब्यूरो क्लब में मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया मानक क्लब मेंटर राजेश मीणा प्राध्यापक रसायन विज्ञान व बलवीर सिंह मीणा ने विद्यार्थियों को भारतीय मानकों, हॉलमार्क, ISI मार्क, HUID संख्या, की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई प्रतियोगिता में प्रथम राशि कुमावत द्वितीय विजय सैनी तृतीय भावना बलाई चतुर्थ निशा बैरवा रही जिन्हें परितोषित प्रदान किए गए साथ ही कार्यक्रम में विद्यालय के लियाकत अली नोरत मल बलाई प्रियंका अलोरिया हेमलता मीणा सत्य प्रकाश माहेश्वरी मनीष कुमार चाष्टा सुनील कुमार परिहार ने सहयोग प्रदान किया ।