न्यायिक जांच,पत्नी को संविदा पर नोकरी समेत मांगों पर सहमति के बाद हुआ पोस्टमार्टम

न्यायिक जांच,पत्नी को संविदा पर नोकरी समेत मांगों पर सहमति के बाद हुआ पोस्टमार्टम

(दिलखुश टाटावत)
देवली। पुलिस कस्टडी के दौरान युवक की संदिग्ध मौत पर अंबेडकर विचार मंच ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अस्पताल मोर्चरी के बाहर धरना देकर पोस्टमार्टम नही होने दिया।इस मामले में मृतक की पत्नी सीमा देवी ने रिपोर्ट दी। जिसमें अपने पति उमराव की मौत को पुलिस प्रताड़ना बताया हैं साथ ही मामले की न्यायिक जांच करवाने,मृतक के परिवार के एक सदस्य को नोकरी देने, आर्थिक सहायता,दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से वीडियोग्राफी के साथ करवाने की मांग रखी। रविवार देर शाम उपखंड अधिकारी मनोज कुमार,उपाधीक्षक रामसिंह,जहाजपुर थानाधिकारी राजकुमार नायक समेत अन्य मौजूद अधिकारियों से वार्ता बाद के सहमति बनी।जिसमें मामले की न्यायिक जांच होगी, मृतक की पत्नी को संविदा नोकरी व नाबालिग को पालनहार का लाभ, नियमानुसार आर्थिक सहायता की अभिशंषा का प्रस्ताव भेजा जाएगा,जांच में दोषी मिलने पर कानूनी कार्रवाई होगी।वही मृतक का पोस्टमार्टम टोडारायसिंह ईसीजीएम अनुभवा सिंह की देखरेख में मेडिकल बोर्ड से वीडियोग्राफी से करवाया गया।बाद में धरना समाप्त हुआ और शव परिजनों को सौंपा गया। इस मौके पर अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष राजबहादुर वर्मा पूर्व अध्यक्ष यादराम मीणा पांचू लाल मीणा,रमेश मीणा, सुरेंद्र बैरवा, बनवारी जाट सुरेश मीणा,रामसिंह,प्रेम लाल,राजेश मीणा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।