बारला पोल्या वारदात का हनुमान नगर पुलिस ने किया खुलासा, लूटे गए आभूषण भी बरामद

बारला पोल्या वारदात का हनुमान नगर पुलिस ने किया खुलासा, लूटे गए आभूषण भी बरामद

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। हनुमान नगर थाना क्षेत्र के बारला पोल्या गांव में गत 2 दिन पूर्व हुई एक वृद्धा के साथ लूट की वारदात का हनुमान नगर पुलिस ने महज 24 घंटों में खुलासा कर दिया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर लूटे गए आभूषण भी बरामद किए। हनुमान नगर थाना प्रभारी स्वागत पांड्या ने बताया कि वारदात को लेकर गत दिनों बारला पोल्या निवासी भूरी देवी पत्नी हरजीराम गुर्जर ने मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि वह बीती रात 2 बजे अपने घर में कमरे में सो रही थी। इस बीच अज्ञात व्यक्ति आए तथा उन्होंने पीड़िता के मुंह में दुपट्टा ठुसकर तथा उसकी भतीजी को कम्बल, रजाई से दबाकर एक किलो वजनी चांदी के कडूले व भतीजी से भी इतनी वजनी चांदी की कनकती लूटकर ले गए। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। वहीं तकनीकी आधार पर यह सामने आया कि दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से उक्त गांव में आए थे। पुलिस ने डीएसपी हंसराज बैरवा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम गठित की व आरोपी रामनाथ पुत्र सोराम गुर्जर निवासी मोचडिया का खेड़ा थाना मांडलगढ़ व रंगलाल पुत्र प्रताप मीणा निवासी जालम की झोपड़िया जेतपुरा बांध थाना मांडलगढ़ को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी पांड्या ने बताया कि इनमें रामनाथ गुर्जर पीड़िता भूरी देवी का रिश्ते में जवाई भी लगता है।


*कर्ज मुक्ति के लिए की लूट की वारदात*

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी नशे के आदी है। वह कर्जे में डूब गया था। जिसे चुकाने के चुकाने के लिए रुपयों की आवश्यकता थी। इसे लेकर उन्होंने एक योजना बनाई तथा रिश्ते में अपनी सास भूरी देवी गुर्जर के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली तथा आरोपी की निशानदेही पर आभूषण कडुले व कनकती बरामद कर ली है। उक्त मामले में पुलिसकर्मी राकेश भंडारी व लालाराम की विशेष भूमिका रही है। इसी तरह पुलिसकर्मी राजेंद्र ने भी खासा सहयोग दिया है।