आईपीएस शिवराज मीणा राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

आईपीएस शिवराज मीणा राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

(दिलखुश टाटावत)
देवली। क्षेत्र के धुंवाकला निवासी व आईपीएस शिवराज मीणा को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आईपीएस शिवराज मीणा को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वाले शिवराज मीणा वर्तमान में डीआईजी एसीबी में कार्यरत हैं और बूंदी और धौलपुर में बतौर एसपी उनका कार्यकाल प्रभावी रहा है। डीजीपी यूआर साहू और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शिवराज मीणा को इस सम्मान पर बधाई दी है। यह सम्मान न केवल शिवराज मीणा के लिए बल्कि पूरे पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है। शिवराज मीणा देवली उपखंड निवासी धुंआ कला के रहने वाले हैं और उनके इस सम्मान से उनके गृह जिले में भी खुशी है।