बनास मां की पूजा-अर्चना व आरती कर मनाई 41 वीं वैवाहिक वर्षगांठ

बनास मां की पूजा-अर्चना व आरती कर मनाई 41 वीं वैवाहिक वर्षगांठ

(दिलखुश टाटावत)
देवली। जैसे-जैसे धरती पर पाप कर्म बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे पुण्य कार्य और धर्म कर्म भी बढ़ रहे हैं। देवली शहर के समीप बोरडा गणेश मंदिर स्थित बनास नदी के घाट पर प्रत्येक बुधवार को होने वाली बनास आरती को शहरवासी नए तरीके से मनाने लगे हैं। लोगों ने जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ पर केक काटने की प्रथा को त्याग कर मां बनास की पूजा अर्चना एवं आरती करते हुए जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ मनाना शुरू किया है। बुधवार शाम को शहर के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल शर्मा ने अपनी शादी के 41 वर्ष पुरे कर 42 वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर परिवार सहित बोरडा गणेश मंदिर पहुंचकर प्रथमपूज्य विनायक की चरण वंदना की। इस दौरान पं. मुकेश गौतम के सानिध्य में पूजा अर्चना कर मां बनास आरती करते हुए वैवाहिक वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष गिरिराज जोशी, पुजारी पप्पू लाल मीणा व रामस्वरूप मीणा, आरती संयोजक पंकज शर्मा, नवल मंगल सहित जन सेवा समिति के घीसालाल टेलर, चंद्रभान गोयल, मनीष पाराशर सहित लोगों ने अनूठे तरीके से मनाए गए वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई देते हुए शहरवासियों से इस तरह जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ मनाने की अपील की। इस दौरान ट्रस्ट कोषाध्यक्ष लादुराम बलाई, दुर्गा लाल, मनोज मेघवंशी, संजीव मीणा, धुंवाला सरपंच रामसिंह मीणा सहित सैंकड़ों महिलाएं, पुरुष व युवक-युवती मौजूद रहे।