रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान साहब कोटड़ी से मां आशापुरा माता जी ( नाडोल) के दरबार में पैदल यात्रा कर वहा पहुच के मां आशापुरा माता रानी का आशिर्वाद प्राप्त किया
'यात्रा में छोड़े गए छोटे-छोटे निशान,
एक बड़े सफर की निशानी बन जाते हैं।'
हर यात्रा आसान है, अगर तुमने ठान लिया है उसे पूरा करना।
आशापुरा मताजी की असीम अनुकंपा से आज सेंकडो भाइयो के साथ सकुशल पैदल यात्रा पूर्ण हुई।।
इस अनूठी और अद्भुत पैदल यात्रा का वर्णन शब्दों में कर पाना संभव ही नहीं लग रहा । विस्मित हूं, अभिभूत हूं ,ऋणी हूं उन सभी स्नेही स्वजनों का जिन्होंने इस बालक को अपार स्नेह सम्मान से अपना कर्जदार बना दिया।
माँ का एक ऋण उतारने के साथ ना जाने कितने सेंकडो कर्ज चढ़ गए है।
अविस्मरणीय,अकल्पनीय ,अद्भुत......
आभारी आभारी आभारी......
आदित्य प्रताप सिंह चौहान
प्रधान
पंचायत समिति रेलमगरा
"जिसने भी ध्याया है उसने ही पाया है,
बड़ा उपकार किया।।
जिनकी भी कश्ती का तू है बना मांझी,
उसे भव से तार दिया।।"
'लकी' का भी श्याम देना मरते दम तक साथ,
मेरे सिर पे रख दो हाथ मारा चारभुजा रा नाथ,
थारि सेवा करा दिन रात,थारी सेवा करा दिन रात।
आशापुरा माताजी की पैदल यात्रा के दूसरे पड़ाव के दिन चारभुजा नाथ के दर्शन कर प्रभु से सबके मंगल की कामना की। चारभुजा नाथ के पंडितजी लक्ष्मण जी गुर्जर, कांग्रेस ओबीसी ज़िला अध्यक्ष ललित जी गुर्जर, भेरू जी गुर्जर,राधे गुर्जर,भरत गुर्जर, लालजी गुर्जर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण जी वैष्णव ,नाथू जी गुर्जर आदि द्वारा चारभुजानाथ के चरणों मे चारभुजानाथ की तस्वीर भेंट कर समाधान कराया गया।
अनुपम और आत्मीयता पूर्ण स्वागत सत्कार करने वाले चारभुजा वासियो का अनंत आभार ....
......चारभुजा नाथ की जय....
आदित्य प्रताप सिंह चौहान
प्रधान
पंचायत समिति रेलमगरा