विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का इनॉग्रेशन आज : 20KM दूर से नजर आएंगे भगवान , 351 फीट की ऊंचाई पर कर सकेंगे जलाभिषेक

विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का इनॉग्रेशन आज : 20KM दूर से नजर आएंगे भगवान , 351 फीट की ऊंचाई पर कर सकेंगे जलाभिषेक
विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का इनॉग्रेशन आज : 20KM दूर से नजर आएंगे भगवान , 351 फीट की ऊंचाई पर कर सकेंगे जलाभिषेक

राजस्थान में विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा ' स्टैच्यू ऑफ बिलीफ ' को आम लोगों के लिए समर्पित कर दी गई है । शनिवार शाम 4 बजे नामी कथावाचक मुरारी बापू के हाथों इसका लोकार्पण किया गया । इस मौके पर बापू के अलावा , सीएम गहलोत , योगगुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे । इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा- मुरारी बापू से विनती है कि मदन पालीवाल को बोलें गुटखे का बिजनेस बंद कर दें । मेरे कहने पर तो नहीं आपके कहने पर मान जाएंगे । सरकार इसमें पूरी मदद करेगी । विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने कहा- 10 साल पहले जब यहां शिलान्यास किया था । तब कल्पना भी नहीं की थी । ऐसी प्रतिमा हमारे सामने बन के आएगी । दरअसल , प्रतिमा के सामने मुरारी बापू की कथा का पांडाल बनाया गया है । यह मुरारी बापू की 906 वीं कथा होगी । यहीं से हनुमान चालीसा के साथ सीएम और बापू ने शिव प्रतिमा का इनॉग्रेशन किया । इस पांडाल में शिव प्रतिमा की रेप्लिका तैयार की गई है ।

इससे पहले , इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सीएम अशोक गहलोत यहां गणेश टेकरी हेलीपैड पर पहुंचे तो विधानसभा अध्यक्ष डॉ . सीपी जोशी , मंत्री शांति धारीवाल , लालचंद कटारिया और उदय लाल आंजना ने गहलोत की अगवानी की ।

इसका निर्माण तत पदम् उपवन संस्थान नाथद्वारा के ट्रस्टी मदन पालीवाल की ओर से करवाया गया है । यह एकमात्र ऐसी शिव प्रतिमा है , जिसमें 4 लिफ्ट के साथ इसकी ऊंचाई पर जाने के लिए 700 सीढ़ियों का निर्माण करवाया गया है । 51 बीघा परिसर में इस प्रतिमा को तैयार किया गया है । खास बात यह है कि इस प्रतिमा के 20KM दूर से भी दर्शन हो सकेंगे । इस प्रतिमा के लिए मुरारी बापू शुक्रवार शाम नाथद्वारा पहुंचे । मदन पालीवाल और उनके परिवार की ओर से बापू का स्वागत किया गया । इसके बाद शनिवार सुबह बापू श्रीनाथ जी के दर्शन करने पहुंचे । वे शिव प्रतिमा स्थल पर पहुंचे । यूएस और यूके से आए भक्त इस महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए यूके , यूएस , फ्रांस , जर्मनी और आस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों से भी भक्त यहां दर्शन करने पहुंचे हैं । 9 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए भक्तों के लिए रहने और खाने की नि : शुल्क व्यवस्था की गई है ।

500 से ज्यादा सिक्योरिटी तैनात , 1 हजार सीसीटीवी आयोजन को लेकर सिक्योरिटी का खासा ध्यान रखा गया है । यहां 500 से ज्यादा पुलिस जवान और सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं । इसके अलावा कथा के साथ आवास और भोजन प्रसाद के लिए भी सभी को अलग - अलग पास अलॉट किए गए हैं । इन पास के जरिए ही सभी को एंट्री दी जा रही है । 9 दिनों तक चलने वाले इस लोकार्पण महोत्सव में देश - विदेश से कई भक्त और वीआईपी गेस्ट भी पहुंचेंगे । शनिवार को होने वाले लोकार्पण में सीएम अशोक गहलोत , लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ , बाबा रामदेव , विधानसभा अध्यक्ष डॉ . सीपी जोशी और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ . सतीश पूनिया समेत 20 से ज्यादा वीआईपी गेस्ट मौजूद रहेंगे ।

351 फीट से कर सकेंगे जलाभिषेक इस प्रतिमा पर 351 फीट पर जलाभिषेक भी हो सकेगा । लेकिन , इसके लिए अलग से परमीशन की जरूरत होगी । भक्तों के लिए अलग - अलग ऊंचाई से दर्शन की व्यवस्था की गई है । 270 से 280 फीट की ऊंचाई पर जाने के लिए ग्लास ब्रिज बनाया गया है । 20 फीट की हाइट पर एक्पीरियंस गैलरी होगी । 280 फीट पर भगवान के नाग के दर्शन 280 फीट की हाइट पर भगवान शिव का दायां कंधा है । यहां से आप तद पदम् उपवन का शानदार नजारा देख सकते हैं । यहीं से भगवान शिव के नाग के दर्शन आपको आसानी से हो सकेंगे ।

110 फीट की ऊंचाई पर विराजमान है भगवान शिव टीम इसके बाद लिफ्ट के जरिए 110 फीट की हाइट पर पहुंची । इस एरिया में अब भी कुछ काम चल रहा था । जब आप ग्राउंड फ्लोर से भगवान शिव की प्रतिमा को देखते हैं तो कैलाश पर्वत जैसा आसन नजर आता है । यह 110 फीट की हाइट पर बना है । यहीं भगवान शिव का दायां हाथ जमीन पर टिका है । इस एरिया में एक छोटी से गैलरी बनी है , जहां से आपको उदयपुर हाईवे दिखता है ।

2012 में मुरारी बापू ने रखी थी नींव , अब लोकार्पण 18 अगस्त 2012 में नाथद्वारा के गणेश टेकरी स्थित पहाड़ी पर शिव प्रतिमा की नींव रखी गई थी । रामकथा वाचक मुरारी बापू , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , डॉ . सीपी जोशी , मिराज ग्रुप के सीएमडी मदनलाल पालीवाल ने भूमि पूजन किया था । अब 10 साल बाद मुरारी बापू द्वारा की प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा । ये भी पढ़ें नाथद्वारा में शिव भक्तों के लिए लग्जरी गांव : टेबल तक अपने आप आएगा खाना , रामकथा पांडाल में गर्मी रोकेंगे फव्वारे

110 फीट की ऊंचाई पर विराजमान है भगवान शिव टीम इसके बाद लिफ्ट के जरिए 110 फीट की हाइट पर पहुंची । इस एरिया में अब भी कुछ काम चल रहा था । जब आप ग्राउंड फ्लोर से भगवान शिव की प्रतिमा को देखते हैं तो कैलाश पर्वत जैसा आसन नजर आता है । यह 110 फीट की हाइट पर बना है । यहीं भगवान शिव का दायां हाथ जमीन पर टिका है । इस एरिया में एक छोटी से गैलरी बनी है , जहां से आपको उदयपुर हाईवे दिखता है ।

विश्व की सबसे ऊंची 369 फीट की शिव प्रतिमा का आज मुरारी बापू लोकार्पण करेंगे । 9 दिन चलने वाले आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं । इस आयोजन में जिस तरह से शिव प्रतिमा खास है । वैसे ही यहां के इंतजाम बेहद खास तरीके से किए गए हैं शिवजी इतने बड़े कि अंदर पूरा गांव बस जाए : कंधे तक पहुंचने के लिए कांच का ब्रिज , पूरी प्रतिमा देखने में लगेंगे 4 घंटे

विश्वास स्वरूपम ... ये विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा है । हाइट 369 फीट । जब आप उदयपुर - राजसमंद हाईवे से गुजरेंगे तो आपको भगवान शिव प्रसन्न मुद्रा में नजर आएंगे । 29 अक्टूबर से इसके लोकार्पण समारोह की शुरुआत हो रही है । मुरारी बापू की रामकथा से इसकी शुरुआत होगी । CM अशोक गहलोत भी इस दिन मौजूद रहेंगे । 9 दिन चलने वाले इस समारोह में 7 से 8 स्टेट के CM समेत कई मिनिस्टर और सेलिब्रिटी शामिल होंगे । अब तक आपने प्रतिमा के बाहर के स्वरूप के दर्शन किए होंगे , लेकिन दैनिक भास्कर पहली बार इसके अंदर के व्यू को दिखा रहा है । बाहर से दिखने वाली इस की खूबी ये है कि इसके अंदर बने हॉल में 10 हजार लोग एक साथ एक समय में आ सकते हैं , यानी एक गांव या कस्बा इस प्रतिमा में बस सकता