बैरवा सेवा संस्थान राजसमंद की आम बैठक अध्यक्ष रामचंद्र नयाखेडा बिनोल के सानिध्य में संपन्न हुई

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
पनोतिया, आमेट, राजसमंद 2 जुलाई 2022 बैरवा सेवा संस्थान राजसमंद की आम बैठक संस्थान कार्यालय पनोतिया आमेट के समीप नयाखेड़ा बिनोल में अध्यक्ष रामचंद्र नयाखेड़ा बिनोल के सानिध्य में शनिवार को संपन्न हुई l संस्थान के सचिव नारायण लाल देवली आमेट ने बताया कि संस्था के कार्य का अनुमोदन के बारे में विस्तार से जानकारी दी बताया कि संस्थान के माध्यम से सर्व समाज के निर्धन व गरीब बच्चों बच्चियों को शिक्षा से जोड़ना बरसात के मौसम में प्रत्येक विद्यालय में व अपने गांव में पौधारोपण का कार्यक्रम को प्राथमिकता से लिया गया बताया कि संस्था के माध्यम से सर्व समाज में निर्धन छात्र छात्राओं को काफी किताबें बूट जुराब कपड़े फीस आदि वितरण करने पर चर्चा की गई l संस्थान के उपाध्यक्ष शोभालाल देवली आमेट ने बताया कि सामाजिक कुरीतियों व समाज में फेल रही व्याप्त कुरीतियां को समाप्त करने व खेल को बढ़ावा देने के बारे में बताया गया संस्था के योजना मंत्री अंबालाल जेतपुरा ने सरकारी योजना के बारे में अपना विचार व्यक्त करते हुए बताया कि सरकार द्वारा चल रही सरकारी योजनाएं विधवा पेंशन योजना पालनहार योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कोषाध्यक्ष शंकरलाल पनोतिया आमेट ने संस्था रजिस्ट्रेशन से आज दिन तक का ब्यौरा पेश किया गया l जिसमें संस्था सदस्यता शुल्क आर्थिक सहयोग से एवं अन्य आय की राशि के बारे में बताया गया जो आय-व्यय का आंकड़ा पेश कर बैंक खाते में जमा राशि के बारे में सभी के सामने आंकड़ा पेश किया गया l संस्थान में आवक के अनुसार खर्च करने का निर्णय लिया गया और मौके पर ही संस्था के सदस्यों को रसीदें वितरण की गई संस्था के उप सचिव बाबूलाल नयाखेड़ा बिनोल ने बताया कि आगे प्रत्येक गांव में जाकर संस्था के बारे में जानकारी देना संस्थान में नए सदस्यों को जोड़ना संस्था के सूचना व प्रवक्ता मंत्री देवीलाल नयाखेड़ा बिनोल ने बताया कि अति कुपोषित बच्चों का सर्वे कराकर आंगनवाड़ी के माध्यम से चिकित्सा जांच करवाना संस्थान के अध्यक्ष महोदय रामचंद्र नयाखेड़ा बिनोल ने सबका आभार व्यक्त करते हुए बताया कि संस्था के सभी लोगों को रक्तदान करने व संस्था सदस्य द्वारा किए रक्तदान के बारे में जानकारी दी गई नया खेड़ा के बड़े बुजुर्ग पंच सदस्य मौजूद थे l इस मौके पर नानालाल नया खेड़ा बिनोल शांतिलाल नया खेड़ा बिनोल भेरूलाल जेतपुरा पप्पू लाल करौली मूलचंद देवरिया बद्रीलाल पनोतिया लक्ष्मण लाल पनोतिया राहुल बैरवा पनोतिया भीम सेना जिला अध्यक्ष राजसमंद लालू राम बैरवा हीरालाल जेतपुरा रूपलाल केनपुरिया रामलाल नयाखेड़ा गोपीलाल नयाखेड़ा भेरूलाल जेतपुरा मांगीलाल जेतपुरा शंकरलाल जेतपुरा नाथूलाल जेतपुरा मांगीलाल नया खेड़ा कैलाश चंद्र नयाखेड़ा भंवरलाल नया खेड़ा आदि समाज जनों की उपस्थिति में बैठक का समापन हुआ।