समाजसेवी गोविंद सिंह राठौड का जयपुर में हुआ सम्मान।

रितिक शर्मा संवाददाता-गोलाकाबास (अलवर) 30 अक्टूम्बर,2022
अलवर जिले के टहला तहसील के गांव गोलाकाबास के निवासी समाजसेवी एवं एनएससी इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर गोविंद सिंह राठौड़ का एन आर पैराडाइज गार्डन सीतावली फाटक जयपुर में अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक मानवाधिकार संस्थान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विद्याधर नगर थाना अधिकारी स्नेहलता व हेड कॉन्स्टेबल रेखा मीणा,संस्था के अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने राठौड़ द्वारा की गई सामाजिक सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र व साफा पहनाकर समानित किया। उल्लेखनीय है कि गोविंद सिंह ने कोरोना के समय भी कस्बे में "एक पहल गांव के नाम" से युवाओं को जोड़कर एक अभियान चलाया था जिसमे आपसी सहयोग से राशि एकत्रित करके जरूरत मंद परिवारों को समय पर खाद्य सामग्री से लेकर नहाने कपड़े धोने के साबुन,सर् सहित मेडिकल दवा आदि के किट बनाकर डोर टू डोर निशुल्क सेवा दी थी तथा क्षेत्र में अभी गौ वंश में आई लंपि बीमारी में अवांरा घूम रहै गौ वंश व घरों में गौ मालिको को जन सहयोग से मेडिसन व आयुर्वेदिक लड्डू बनाकर गौ वंश की सेवा की इसी तरह धार्मिक व सामाजिक सरोकार के कार्यों में भी आगे आकर सहभागिता निभाते है।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अशोक शर्मा,राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सुषमा पारीक, रजनी शर्मा, विधि सलाहकार रोहित शर्मा, लोकेंद्र सिंह,रामलाल जाट,विजेंद्र चौधरी सहित कई अन्य नागरिक उपस्थित थेl
फोटू-अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक मानवाधिकार संस्थान द्वारा समाज सेवी गोविंद सिंह राठौड़ का सम्मान करते हुए।