श्याम भजनों की बही सरिता। भजन सुनकर श्रोता हुए भाव-विभोर।
रितिक शर्मा संवाददाता,
गोलाकाबास (अलवर)
28 अकटुम्बर2022
गोलाकाबास स्थित भानगढ़ मोड़ पर श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वाधान में गुरुवार रात्रि को श्री श्याम बाबा का शानदार दरबार दरबार सजाकर रात्रि जागरण का आयोजन किया गया जिसमें हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने पूरी रात रुककर भजनों का लुफ्त उठाया।
खाटू नरेश जागरण की शुरुआत स्थानीय दूरदर्शन व आकाशवाणी कलाकार राजेन्द्र अग्निहोत्री ने गणेश वंदना "रिद्धि सिद्धि के दाता गजानन तुम्हे सबसे पहले हमारा नमस्कार है" की प्रस्तुति से किया व राजगढ़ के गायक कलाकार सरदार सुरजीत सिंह ने "कीर्तन की है रात" आदि श्याम भजनों पर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया अलवर से आई महिला कलाकार डोली सागर,भरतपुर के राहुल ब्रजवासी,जयपुर से आये सागर शर्मा आदि प्रतिभाशाली गायको ने अपनी प्रतिभा से श्रोताओं से खूब ताली बटोरी व बीच-बीच में उनके भजनों पर श्रोताओं ने जी भरके खूब ठुमके लगाए वंही रात्रि जागरण में लाका बैरावांडा के प्रेम तंवर के नेतृत्व में श्री कृष्ण सुदामा व हनुमान जी की मन मोहक झांकी भी सजाई गई जिसकी श्याम भक्तों ने भूरी-भूरी सराहना की।वाद्य यंत्र वादक शरीफ,पवन मुधगल,इमरान,संजय नागर,फिरोज खान आदि ने भी पूरी रात्रि अपनी कला का जमकर प्रदर्शन किया जिस पर श्रोताओं ने तालियों से अभिवादन करते हुए नकद पुरुष्कार से सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने खाटू बाबा की अखंड ज्योति जलाकर पूजा अर्चना के साथ आरती उतारी बाद में गणमान्य नागरिकों को माला पहनाकर श्री श्याम दुप्पटा व तस्वीर भेंट करके स्वागत सम्मान किया गया श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने पूरी रात्रि श्रोताओं की सेवामें जल,पानी,अल्पाहार आदि की व्यवस्था रखी।
इस अवसर पर ग्रामीण लाडली शरण कौशिक,समाजसेवी प्रभु सिंह गुर्जर,रामबाबू मीना,ओमप्रकाश अग्रवाल,घनश्याम साहू, कृष्ण सिंह राजावत,भागीरथ ज्योतिषी,पन्ना लाल मूर्तिकार,अशोक सोनी,रामरतन शर्मा, मोठु राम खटीक,मुन्ना योगी,डालचंद सैन, पूरण कोली,बजरंग लाल जोशी,महेश चंद सोनी, कैलाश गोयल,रिंकू प्रजापत,रामजी लाल बैरवा,रामे लाल माली,दीपक,विश्राम गुर्जर, गोविंद सिंह राठौड़,बनवारी लाल लखेरा,पपु जांगिड़,घनश्याम पांचाल, मुकेश बैरवा सहित हजारों ग्रामीण महिला-पुरुष श्याम भक्त मौजूद थे