मुस्लिम शाह समाज कमेटी नागरचाल के सदर (जिला अध्यक्ष) के चुनाव हुए संपन्न।

(दिलखुश टाटावत)
देवली। उनियारा उपखंड के सोप कस्बे में मुस्लिम शाह समाज कमेटी नागरचाल की जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे 14-5-2023 को सोप कस्बे में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन सोप कमेटी द्वारा जिला टोंक व बूंदी के पंचों के समक्ष सम्मेलन में हुए आमद खर्च का ब्यौरा दिया गया साथ ही पुरानी चुनाव कोर कमेटी द्वारा 9 साल से निष्क्रिय पड़ी मुस्लिम शाह समाज कमेटी नागरचाल समिति को भंग कर सर्वसम्मति से नए सदर का चुनाव करवाया गया। जिसमें मुस्लिम शाह समाज कमेटी नागरचाल टोंक ओर बूंदी के सदर पद पर घाड निवासी इरफान आज़मी को नियुक्त किया गया। नायब सदर मुराद अली शाह सोप, कैशियर चांद खा ठेकेदार बंथली, नायब कैशियर रसीद शाह चंदलाई, सेक्रेटरी इसाक मास्टर साहब नैनवा, नायब सेक्रेटरी जमील शाह बनेठा, सहलाहकार समिति में जहीरूद्दीन शाह साखना, हाजी जहीरूद्दीन शाह देवली, कमरुद्दीन शाह रघुनाथपुरा, इब्राहिम शाह , बाबू शाह , जुम्मा शाह जी राजमहल, मुस्ताक शाह जी घाड, कमेटी के सदस्य के रूप में इमरान अली मास्टर सोप, जब्बार शाह सोप, इसाक शाह सोप,अमीन शाह करवर, अजीज़ शाह उनियारा, सलीम शाह उनियारा, रईस शाह उनियारा, गफ्फार भाई नैनवा, आदि का सर्वसम्मति से मनोयन किया गया। वहां उपस्थित जनसमूह में चुनाव कमेटी अध्यक्ष जाहिद मियां टोंक, शकील शाह सोहेला, ढूंढाड़ क्षेत्र के सदर मोहम्मद दीन जी निवाई, हमिद शाह केकड़ी, शहजाद भाई बिजारी, आदि समाज के लोगों ने शिरकत की। तथा दिनाक 03-09-2023 को ग्राम बनेठा में नवनियुक्त सदर एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शाम 5 बजे का दिलवाने का कार्यकर्म रखा गया है। शाह समाज बनेठा की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह में ज्यादा से ज्यादा लोगो से पहुंचने की अपील की गई है।