बजरी से जुड़े लोगों का आतंक, पकड़ में आया तो लोगों ने जमकर पीटा, लोगों ने बनाए घटना के वीडियो

बजरी से जुड़े लोगों का आतंक, पकड़ में आया तो लोगों ने जमकर पीटा, लोगों ने बनाए घटना के वीडियो

(दिलखुश टाटावत)
देवली। बजरी खनन व परिवहन से जुड़े माफियाओं का आतंक व हौसला इस कदर बुलंद है कि उन्हें पुलिस व लोगों का भी कोई भय नहीं है। बुधवार रात शहर में लोगों ने ऐसा माजरा देखा कि चकित रह गए। जहां बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली का एक टायर निकल गया। इसके बावजूद चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका तथा पूरी सड़क पर बजरी बिखेर दी। दरअसल मोरला चौराहा के करीब पुलिस को बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली आती दिखी। जिसे देखकर पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर चालक ने वाहन की गति तेज कर दी तथा आक्रामक रूप दिखाया। लिहाजा पुलिस को भी अपना बचाव करना पड़ा। इसके बाद चालक बजरी की ट्रैक्टर ट्राली को यहां गौरव पथ की ओर लेकर आया। जहां से पुलिस व लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली का पीछा किया। बता दे की इस दौरान करीब 50 से अधिक युवा बाइक पर पुलिस के साथ ट्रैक्टर ट्राली का पीछा करने लगे। इसके बावजूद चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका। पीछा किया तो सड़क पर बजरी बिखेर दी इस दरमियान राजकीय महाविद्यालय के करीब हनुमान नगर पुलिस तथा दर्जनों युवा बाइक से ट्रैक्टर ट्राली का पीछा करने लगे। ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को चर्च रोड की ओर मोड़ दिया तथा सीआईएसएफ के मुख्य द्वार के करीब ले आया। इसके बाद फिर यू टर्न लेकर वापस राजकीय महाविद्यालय की ओर गया। इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली को जयपुर रोड की ओर ले गया।
लोगों की भीड़ व पुलिस को पीछा करते देखा ट्रैक्टर चालक ने ट्रॉली को लिफ्ट कर बजरी सड़क पर बिखेना शुरू कर दिया। यहां राजकीय महाविद्यालय के बाहर से लेकर जयपुर चुंगी नाका तथा यहां से लेकर गोविंदा सैनी होटल तक ट्रैक्टर चालक बजरी बिखेरता हुआ गया। जिससे कि टू व्हीलर चालकों को परेशानी हुई। टायर खुला तो डिस्क पर चलाया ट्रैक्टर पीछा करने के दौरान ट्रैक्टर के बाई ओर के हिस्से का बड़ा टायर खुल गया। इसके बावजूद चालक स्टेपनी पर कई किलोमीटर तक ट्रैक्टर चलाता हुआ गया। दर्जनों युवाओं की भीड़ तथा पुलिस का भी चालक को कोई भय नहीं था। स्टेपनी पर ट्रैक्टर ट्राली चलने की वजह से सड़क पर काफी आवाज हो रही थी। इसकी वजह से भी आसपास के लोगों को पता लग गया। वहीं सड़क को भी नुकसान हुआ है। बाद में ट्रैक्टर चालक ने करीब 8:45 बजे होटल गोविंदा सैनी के सामने ट्रैक्टर रोका तथा डिवाइडर के दूसरी ओर पुलिस के पास भागने लगा। लेकिन युवाओं ने उसे पकड़कर जमकर धो डाला। स्थिति यह रही की पुलिस को भी बचाव में धक्के खाने पड़े तथा यहां काफी धक्का मुक्की हुई। तब जाकर ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया तथा थाने भेज दिया। इस दौरान मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई बजरी से जुड़े लोगों के बढ़ते होसलो की बात कर रहा था।