हिमालय ट्यूशन सेंटर तथा ब्रदर्स अकैडमी ने 10वीं बोर्ड में दिया देवली शहर का सबसे बेहतर परिणाम

हिमालय ट्यूशन सेंटर तथा ब्रदर्स अकैडमी ने 10वीं बोर्ड में दिया देवली शहर का सबसे बेहतर परिणाम

(दिलखुश टाटावत)
देवली। हिमालय ट्यूशन सेंटर के संचालक यूनुस खान ने बताया कि दसवीं बोर्ड के घोषित परिणाम में दीपिका राठौर 96.67% सलोनी सोलंकी ने96.33%कुणाल मीणा ने 96.17%स्वस्ति शर्मा ने 95.83% अहन गोयल ने 97.17% वंशिका अग्रवाल ने 93% रजत मीणा ने 92% निर्भय सिंह ने 91.67%  अंक प्राप्त किये यूनुस खान ने बताया कि आठ विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल कर अपने मां-बाप और संस्था का नाम रोशन किया यूनुस खान ने बताया किगणित विषय में दो विद्यार्थियोंने 100% अंक प्राप्त किये तथा 13विद्यार्थियों के गणित तथा विज्ञान विषय में 95% सेअधिक अंक है सभी विद्यार्थियों नेअपनी सफलता का श्रेय सभी गुरुजनों और माता-पिता को दिया है यूनुस खान ने बताया कि सभी टॉपर विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह जल्द ही रखा जाएगा।