शिव पब्लिक शिक्षा समिति द्वारा विधिवत सूर्य नमस्कार का किया आयोजन

(दिलखुश टाटावत)
देवली। राजस्थान सरकार के आदेशानुसार समस्त सरकारी गैर सरकारी विघालयो मे सूर्य सप्तमी सूर्य नमस्कार मनाया गया इसी क्रम मे शिव पब्लिक शिक्षा समिति सरोली मे हजारो विघार्थियो ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार मंत्र उच्चारण के साथ किया ऋषिपाल गुर्जर के निर्देशन मे सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ हजारो विघार्थी सैकडो शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे । निदेशक डॉ शिवजीलाल चौधरी ने विघार्थियो को सूर्य नमस्कार का महत्व समझाया इस अवसर MD सर पवन माहेश्वरी प्राचार्य सर गोविन्द नारायण शर्मा प्राचार्या शंकुतला जैन प्रधानाचार्य घासीलाल बलाई प्रधानाध्यापक भवंरलाल गुर्जर समस्त शिक्षक व शिक्षिकाए उपस्थित रहेम