शिव पब्लिक स्कूल ने बोर्ड प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिव पब्लिक स्कूल ने बोर्ड प्रतिभाओं को किया सम्मानित

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया कि मंगलवार को शिव पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रतिभाए कक्षा 10 में अनादि जैन ने 98.50%  एवं मयंक पुरी गोस्वामी 12वी कला वर्ग 95. 40% आशीष चौधरी 94.80% अंकित 97.33% acb अशोक मीणा 95.66%acb विष्णु धाकड़ 92% अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार की तरफ से प्रतिभाओं का सम्मान समारोह किया गया जिनमें निदेशक महोदय शिवजी लाल चौधरी की तरफ से छात्रा अनादि जैन को स्कूटी व लैपटॉप व मयंक पुरी गोस्वामी आशीष चौधरी को मोटरसाइकिल बताओ बतौर उपहार विजयोत्सव में प्रदान की जाएगी की घोषणा की गई।  उक्त अवसर पर विद्यालय के होनहार अध्यापक राजेश मेहरा ने कक्षा 10 में 23 छात्रों को हिंदी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त करने पर उपहार स्वरूप मोटरसाइकिल प्रदान की जाएगी। मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चौथमल  चौधरी ने कहा कि टोंक जिले में शिव पब्लिक कि छात्रा ने 98.50% अंक अर्जित कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है । निदेशक महोदय ने बताया कि शिव शिक्षण संस्थान एकमात्र ऐसी जगह है जहां पर ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का काम किया जाता है एवं गुदड़ी के लाल को निखार कर उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त किया जाता है डॉ. शिवजी चौधरी का एकमात्र लक्ष्य कम फीस में ग्रामीण प्रतिभाओं को उच्च शिक्षा एवं सुविधाजनक शिक्षा प्रदान करना है ताकि अभिभावक पर अधिक फीस एवं शहरी वातावरण का प्रभाव ना पड़े और  ग्रामीण प्रतिभा निखर कर अपना व अपने  गांव माता पिता का मान बढ़ा सकें। प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि विद्यालय के तीनों संकाय कृषि कला एवं विज्ञान वर्ग का परिणाम शत प्रतिशत रहने पर 45 छात्राओं का गार्गी पुरस्कार में चयन होने पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ । प्रधानाध्यापक भंवर लाल गुर्जर ने बताया कि इसी प्रकार 5वी 8 वी बोर्ड कक्षा के A ग्रेड विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया तथा संस्था द्वारा सभी A ग्रेड विद्यार्थियों को बतौर उपहार विजयोत्सव में रेंजर साइकिल प्रदान की जाएगी ।विगत कई वर्षों से विद्यालय का परिणाम उत्कृष्ट रहा है जिसमें से कई छात्र-छात्राओं का जिले में प्रथम स्थान पर चयन हुआ है तथा कई छात्राओं का इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड,पद्माक्षी अवार्ड में चयन हुआ है उक्त अवसर पर प्राचार्य गोविंद शर्मा,अनिल शर्मा,शंकर बराला, रमेश शेर,हरिराम मीणा, धारा सिंह जाट,विजय सिंह मीणा,मुकेश ठागरिया,नरेंद्र कुमार जाट, राजेश वर्मा शंकर बराला ओर अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।