देवली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई पकड़ा 36.80 लाख रुपए का स्मैक पाउडर

(दिलखुश टाटावत)
देवली। हनुमान नगर थाना पुलिस के बाद अब देवली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप के परिवहन पर कार्रवाई की है। पुलिस ने 36 लाख 80 हजार रुपए की कीमत का स्मेक पाउडर जब्त किया है। यह कार्रवाई पिछले एक वर्ष में सबसे बड़ी कार्रवाई शुमार है। थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम बेनीवाल व उप अधीक्षक रामसिंह समेत अधिकारियों के सुपरविजन में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को दौलता मोड़ स्थित पनवाड़ कॉलोनी में एक व्यक्ति पुलिस जाप्ते को देखकर भाग कर एक घर में घुस गया। जिसे देखकर पुलिस को शंका हुई। पुलिस ने जांच की तो वहां एक पुरुष व महिला पाए गए। जिनकी जांच किए जाने के पास उनके पास 184 ग्राम स्मेक पाउडर बरामद हुआ। जिसकी बाजार कीमत 36 लाख 80 हजार रुपए आकी गई है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से स्मेक के विक्रय पेटे प्राप्त हुई 4 लाख 10 हजार रुपए की राशि और एक देशी शराब की पेटी जब्त की है। पुलिस ने आरोपी लाली देवी पत्नी भगवान सांसी निवासी पोल्याड़ा थाना दूनी हाल निवासी पनवाड़ कॉलोनी देवली तथा जीत सिंह उर्फ आंसू पुत्र रामफूल सांसी निवासी मंडावर पुलिस थाना बरौनी जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के पूर्व के मादक पदार्थ परिवहन की जानकारी प्राप्त की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी को थाना प्रभारी की ओर से युवक को गिरफ्तार किया गया था। जिनके पास 2.97 ग्राम स्मेक बरामद हुई है। उक्त कार्रवाई में हेडकांस्टेबल रामेश्वर लाल, पुलिसकर्मी राजकुमार, नरेंद्र सिंह का योगदान रहा है। नशे का बढ़ता व्यापार गौरतलब है कि शहर समेत आसपास के इलाकों में कई युवा नशे के आदी हो चुके हैं। जिनका जीवन तबाह हो रहा है। प्रतिदिन हो रही थाना पुलिस की कार्रवाई से इस बात की भी पुष्टि हो रही है कि क्षेत्र में चोरी छिपे मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है। वही इन मादक पदार्थों के सेवन से युवा पीढ़ी नशे के दलदल में जा रही है। लिहाजा अभिभावकों को इसके प्रति सतर्क होना होगा। इससे पहले शहर के जनता कॉलोनी निवासी युवक कालू तेली नशे का आदी होकर चोरी के अपराध की ओर मुड़ गया है। स्थित है कि मादक पदार्थ चोरी छिपे मिलना आम हो गया है।