संविदा नर्स भर्ती परीक्षा में नियुक्ति दी जाए

(दिलखुश टाटावत)
देवली। संविदा नर्स भर्ती परीक्षा (जीएनएम) 2023 में अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों ने नियुक्ति देने की मांग को लेकर एनएचएम स्वास्थ्य भवन जयपुर में मिशन निदेशक के नाम ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में बताया कि संविधान नर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम 29 नवंबर को आ चुका है। वही 9 दिसंबर को रोजगार मेला 2024 आयोजित हुआ। लेकिन इसमें भी छात्रों को नियुक्ति नहीं मिली। इसके बाद 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री रोजगार मेले में भी नियुक्ति नहीं दी गई। केवल यहां पर प्रशस्ति पत्र और उपस्थिति प्रमाण पत्र दिया गया। ज्ञापन में बताया कि भर्ती प्रक्रिया पिछले काफी समय से ठंडे बस्ती में है। लिहाजा चयनित विद्यार्थियों को पोस्टिंग दिए जाने की मांग की गई। इसमें देवली व आसपास के इलाकों के कई छात्र शामिल थे।