टेंट हाउस गोदाम और मकान में भीषण आग 50लाख का सामान और 3.50लाख कैश और कार जली 3दमकलो ने पाया काबू

टेंट हाउस गोदाम और मकान में भीषण आग 50लाख का सामान और 3.50लाख कैश और कार जली 3दमकलो ने पाया काबू

रिपोर्ट राजेन्द्र भील

आवां। टोंक जिले के दूनी थाना आवां कस्बे में एक टैंट हाऊस के गोदाम और मकान में आग लग गई। पड़ोसी ने आग कि लपटै देखी तो दुसरे पड़ोसियों कै साथ मकान मालिक को आवाज लगाई इसके बाद मकान मालिक ने बच्चों को बाहर निकाला मोकै पर मोजूद लोगों अपने स्तर पर आग बूझाने का प्रयास किया लेकिन आग काबू में नहीं आई। सुचना पर सरपंच और पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और देवली टोंक बून्दी नैनवा नगर पालिका सै फायर बिग्रेड कि टीम मौके पर बुलाया। सुबह करीब 5.30बजे आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणो का पता नहीं लग पाया प्रथम द्रष्टाया शोट सर्किट के कारण आग लगने कि आशंका जताई जा रही है।

आवां पुलिस चौकी इंचार्ज उदय लाल बैरवा ने बताया कि बन्दी रोड़ पर स्थित इंदिरा कोलोनी निवासी गजानंद लोहार पुत्र सूवा लाल ने रिपोर्ट दी।