संपादक देवी लाल बैरवा की माताजी जमना देवी की तृतीय पुण्यतिथि

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
जयपुर 7 अप्रैल 2022 निहाल दैनिक समाचार के संपादक देवी लाल बैरवा की माता जी की आज तृतीय पुण्यतिथि हो गई है l समय को जाते हुए पता ही नहीं चलता है l हम सदैव याद करते रहेंगे, उनके मार्गदर्शन के बताए अनुसार चलते रहेंगे l
-:श्रद्धावनत:-
देवी लाल बैरवा - रूकमणी देवी (पुत्र- वधू) संपादक निहाल दैनिक समाचार, चन्द्रकलां (पौत्र-वधू), लेखराज बैरवा (पौत्र), सुनिता (पौत्री), हर्षिता (पड़ पौत्री), बोदुराम, महादेव, पृथ्वीराज (देवर), घीसी देवी-लक्ष्मी नारायण (बेटी जवाई), इंदिरा देवी-बाबूलाल (बेटी- जवाई) एवं समस्त परिवार l