पार्षद नीरज अग्रवाल के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित 

जयपुर।राजधानी के आदर्श नगर स्थित श्री राम मंदिर में टीम नीरज अग्रवाल द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन नगर निगम हैरिटेज के वार्ड 93 से पार्षद नीरज अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया। जिसमें पार्षद नीरज अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए सैकड़ो लोगों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। वही रक्तदान शिविर में आये सैकड़ो रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया टीम नीरज अग्रवाल द्वारा बताया गया कि रक्तदाताओं द्वारा हर्ष उल्लास के साथ 210 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा, महापौर मुनेश गुर्जर, उपमहापौर असलम फारूकी, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजपाल शर्मा, पार्षद दशरथ सिंह, पार्षद उत्तम शर्मा, पार्षद वाहिद, पार्षद सावित्री देवी, डायरेक्टर मनीष शर्मा, कानोता हीरालाल इंडस्ट्री अध्यक्ष अवनीश सिंघल,रिंकू अग्रवाल, संजय,फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, समाजसेवी कपिल चोपडा समेत अन्य लोग मौजूद रहें।