अखिल भारतीय पूर्बिया गाडरी समाज की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा।

चित्तौड़गढ़, 29 दिसंबर। अखिल भारतीय पूर्बिया गाडरी समाज की बुधवार को पारोली स्थित ऋषि मंगरी महादेव मंदिर में सम्पन्न हुई। जिला बैठक जिलाध्यक्ष श्रवण पूर्बिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें समाज के कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

अखिल भारतीय पूर्बिया गाडरी समाज की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा।
अखिल भारतीय पूर्बिया गाडरी समाज की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा।

अखिल भारतीय पूर्बिया गाडरी समाज की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा।

 चित्तौड़गढ़, 29 दिसंबर। अखिल भारतीय पूर्बिया गाडरी समाज की बुधवार को पारोली स्थित ऋषि मंगरी महादेव मंदिर में सम्पन्न हुई। जिला बैठक जिलाध्यक्ष श्रवण पूर्बिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें समाज के कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

 बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं संरक्षक रतनलाल पूर्बिया कांटी, प्रदेश अध्यक्ष गणेशलाल पूर्बिया भीमगढ़ ने समाजजनों को संगठित रहने का आह्वान किया और इकाई स्तर से लेकर तहसील स्तर तक समाज संगठन को मजबूती से खड़ा करने पर बल दिया। आगामी दिनों में प्रत्येक तहसील स्तर पर बैठकों का रखना तय किया गया। 

बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि युवा अध्यक्ष गोपाललाल, हरलाल कच्छावा, नारायण, हरि किशन, गोपाल, बालू राम, धना राम, रोशन लाल, पूरण मल, रामेश्वर लाल, नारायण, देवी लाल आदि मौजूद रहें।