ग्राम पंचायत एराल में चिकित्सा शिक्षा विद्युत क्षेत्र में 12 करोड़ के कार्यों के हुए शिलान्यास एवं उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जाड़ावत के नेतृत्व में
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत एराल में चिकित्सा शिक्षा विद्युत क्षेत्रों में 12 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह राज्यमंत्री राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में
ग्राम पंचायत एराल में चिकित्सा शिक्षा विद्युत क्षेत्र में 12 करोड़ के कार्यों के हुए शिलान्यास एवं उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जाड़ावत के नेतृत्व में
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत एराल में चिकित्सा शिक्षा विद्युत क्षेत्रों में 12 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह राज्यमंत्री राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद जाट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा के विशिष्ठ आतिथ्य, अध्यक्ष सरपंच संघ एवं एराल सरपंच रविराज सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह भाटी, उप सरपंच लोकेंद्र सिंह, इकाई अध्यक्ष मनोहर जाट, रामेश्वर महादेव महंत शिवराम दास त्यागी के आतिथ्य में आयोजित हुआ जिसमे राज्यमंत्री की कार्यशैली से प्रभावित होकर हजारों की संख्या में उपस्थित जनसुमह के सामने 3 दर्जन युवाओं ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है जिनको मुख्य अतिथि ने कांग्रेस पार्टी का दुपट्टा और माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
नवरतन जीनगर ने बताया की एराल से नेतावल गढ़ पांछली सड़क का शिलान्यास, राउमावि खेरी में डीएमएफटी मद से स्वीकृत अतिरिक्त कक्षा कक्षों का शिलान्यास, उच्च क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरी का शुभारंभ, चार दिवारी समुदायिक भवन एराल का शिलान्यास, पशु उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ, उप स्वास्थ्य केंद्र खेरी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन, 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन एराल का उद्घाटन, नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित सीसी सड़क भील बस्ती से राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास, नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित सीसी सड़क बैरवा मोहल्ला से गणेश चोक तक का शिलान्यास, नगर विकास न्यास द्वारा सीसी सड़क भील बस्ती बीड घास का उद्घाटन, नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत सड़क एराल से मोहर मगरी तक का उद्घाटन, नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र से घटियावली सीमा तक का उद्घाटन का शिलान्यास एवं उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया।
राज्यमंत्री ने बताया की एराल ग्राम पंचायत में चंबल नदी परियोजना से 14 करोड़ 86 लाख की राशि से पेयजल योजन की राशि स्वीकृत हुई है, उन्होंने कहा है कि मेराल ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री बीपीएल आवास से 44 परिवार लाभान्वित हुए इस प्रकार पेंशन योजना में इस ग्राम पंचायत के 664 व्यक्ति लाभान्वित हुए केंद्रीय योजना में पेंशन से 132 लोग लाभान्वित हुए, इस ग्राम पंचायत में सहकारी बैंक से 398 लाभान्वितो के 2 करोड़ 17 लाख रुपए के ऋण माफी हुई, भूमि विकास बैंक से 15 हजार का ऋण माफ हुए है। कृषि बिलों में 274 लाभान्वितो में 173 जीरो बिल प्राप्त हुए जिससे 3 लाख 65 हजार का उपभोक्ताओं को फायदा हुआ। घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं में कुल लाभांवितो की 832 व जीरो बिल वाले 53 लाभान्वित को 7 लाख 51 हजार का लाभ मिला उन्होंने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए पुनः 2023 में इनके नेतृत्व में सरकार बनाने का आव्हान किया।
कार्यक्रमो में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांत से प्रभावित होकर पार्टी में निस्वार्थ भाव से युवा सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ता का मानना है कि भारत का सबसे ईमानदार नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में देश सुरक्षित रह सकता है महंगाई नियंत्रण में रहेगी नौजवानों को नौकरीया मिलेगी राज्यमंत्री ने कहा है की कांग्रेस की विचारधारा राष्ट्रहित की है इसका प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पण भाव से राष्ट्र व जनहित में काम करता है उन्होंने सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं से कहा आप सभी से उम्मीद है की कांग्रेस विचारधारा के अनुरूप काम करेगे कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे युवाओं ने भी संकल्प लिया कि वह कांग्रेस की नीति के अनुरूप संगठन तथा जनहित पर काम करेंगे सदस्यता ग्रहण करने में ऊंकार लाल, जवाहर सिंह चौहान, प्रकाश सिंह चौहान, रतनलाल जाट, मोहनलाल गाडरी, भरत सिंह चौहान, दसरथ कुमावत, उदयराम गाडरी, विक्रम सिंह चौहान, प्रेम कुमावत, पुष्कर कुमावत, रवि सिंह चौहान, करण सिंह चौहान, देवकिशन कुमावत, रवि मेघवाल, पवन मेघवाल, जसवंत मेघवाल, गजेंद्र मेघवाल, देवेंद्र मेघवाल, मुकेश धाकड, दिनेश शर्मा, जगदीश धाकड, देवकिशन गुर्जर, शंकर धाकड़, प्रकाश गाडरी, रामनिवास गाडरी, प्रहलाद गाडरी, उदयराम गाडरी, लोकेश गाडरी, मोहनलाल गाडरी ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
उक्त कार्यक्रम में आरएससीबी के अतरी जी, विद्युत अभियंता एसके सिंह, यूआईटी अभियंता रमेश चंद्र बलाई, पशु चिकित्सालय अधिकारी सुमेर सिंह, घटियावली सरपंच गोपाल कुमावत, सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह, सावा सरपंच प्रतिनिधि कालूलाल मेघवाल, सेमलपुरा सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल धाकड़, पार्षद रणजीत लोट, टिंकू धमानी, जिला प्रवक्ता महेंद्र शर्मा, नरेश धाकड, कार्यक्रम में वार्ड पंच टीना कुमावत, कृष्णा कंवर, अनुराधा गोस्वामी, नवीन शर्मा, भीमराज भील, दुर्गा मेघवाल, बाबूलाल, रतनलाल धाकड़, विष्णू मेघवाल, किशनलाल धाकड़, रतनलाल गाडरी, सीताराम जाट, कैलाश कुमावत, मुकेश कुमावत, नाहर सिंह चितौड़ीखेड़ा, रामलाल मेघवाल, अशोक काबरा, पुष्कर बैरवा, नानालाल बैरवा, शांतिलाल बैरवा, आशाराम जाट, बाबूलाल, शंभू सिंह, किशनलाल मजावारिया, छोटू सिंह अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।