श्री अमरा भगत सेवा संस्थान कमेटी द्वारा आयोजित श्री सांवरिया सेठ के सानिध्य में श्री कृष्ण चरित मानस महोत्सव में की शिरकत राज्यमंत्री ने
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जी जाड़ावत साहब ने श्री अमरा भगत सेवा संस्थान कमेटी द्वारा श्री सांवरिया सेठ के सानिध्य में श्री कृष्ण चरित मानस महोत्सव द्वारा संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री अमरा भगत जी की पावन धरा पर प. श्री भीमा शंकर जी शर्मा के (शास्त्री जी) के धारियाखेड़ी वाले के मुखारबिंद से धर्मकथा कार्यक्रम का लाभ लिया।*
श्री अमरा भगत सेवा संस्थान कमेटी द्वारा आयोजित श्री सांवरिया सेठ के सानिध्य में श्री कृष्ण चरित मानस महोत्सव में की शिरकत राज्यमंत्री ने
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जी जाड़ावत साहब ने श्री अमरा भगत सेवा संस्थान कमेटी द्वारा श्री सांवरिया सेठ के सानिध्य में श्री कृष्ण चरित मानस महोत्सव द्वारा संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री अमरा भगत जी की पावन धरा पर प. श्री भीमा शंकर जी शर्मा के (शास्त्री जी) के धारियाखेड़ी वाले के मुखारबिंद से धर्मकथा कार्यक्रम का लाभ लिया।*
*उन्होंने धर्मकथा में उपस्थित भक्तो को सम्बोधित करते हुए कहा है की आज धर्म को कथा वाचक संतो एवं महिलाओं ने जीवित रखा हुआ है मानव जीवन में भागवत कथा का बड़ा ही महत्व है। कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा मन का शुद्धिकरण होता है। प्रत्येक मनुष्य को भागवत की संपूर्ण कथा का श्रवण करना चाहिए। भागवत से भक्ति एवं भक्ति से शक्ति की प्राप्ति होती है तथा जन्म जन्मांतर के सारे विकार नष्ट होते इसलिए भागवत कथा का आयोजन करवाना चाहिए धर्म में हमारी मूल आस्था है।*