औद्योगिक शिकायतो, विवादो पर 1 जनवरी 2023 से होगी ऑनलाइन सुनवाई एवॅ निस्तारण।
साथ ही ओजस्वी ने अपने यह विचार भी रखे जनहित में की ठग बाजी से सावधान रहें निर्माण श्रमिक-----
औद्योगिक शिकायतो, विवादो पर 1 जनवरी 2023 से होगी ऑनलाइन सुनवाई एवॅ निस्तारण।
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ 12 जनवरी। राज्य के श्रम आयुक्त ने आदेश जारी निर्देश दिये है कि श्रम विभाग के महत्वपूर्ण कार्यों में ऐक मुख्य कार्य अंतर्गत ओधोगिक शिकायतो, विवादों की सुनवाई एवं निस्तारण ऑनलाइन से ही निस्तारण की जाएगी तथा अब कोई भी शिकायत ऑफलाइन से स्वीकार्य नहीं होगी । जिले के उप आयुक्त आयुक्त नवल राम डांगी ने अपील कर बताया सभी मजदूर नियोजक इस जानकारी की जानकारी से अवगत हों,तथा किसी भी मजदूर के नियोजन में रहते हुए यदि सेवा से निकाला जाता है या कम मजदूरी दी जाती है, किसी भी नियोजक द्वारा मजदूरी करा कराकर मजदूरी नही दी जाती है, इस तरह की शिकायतें श्रम विभाग में अब ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन से ही स्वीकार्य होगी। इस संबंध में और भी कोई जानकारी चाहे विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही ओजस्वी ने अपने यह विचार भी रखे जनहित में की
ठग बाजी से सावधान रहें निर्माण श्रमिक----- अतिरिक्तप्रशासनिक अधिकारी -------ओजस्वी
चितौडगढ 12 जनवरी, प्रायः देखा जा रहा है कि भवन निर्माण श्रमिकों तथा अन्य आमजन के साथ विभिन्न तरह के ठगबाज लोगों द्वारा प्रलोभन देकर विभिन्न योजनाओं में तथा भवन निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओ में लाभ दिलाने के नाम पर , ठगबाज ऑनलाइन आदि से ठगी किये जा रहे है। इस तरह के मामले बड़ी संख्या में बढ़ते जा रहे हैं। जिले के उप श्रम आयुक्त चित्तौड़गढ़ के हवाले से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने बताया कि भवन निर्माण श्रमिक योजना में किसी तरह का कोई लोन स्वीकृत नही होता है, इस संबंध में किसी भी मजदूर को जो कि कमठाना, मजदूर से संबंधित, नरेगा से संबंधित मजदूर हो ,वह किसी भी तरह की कोई भी जानकारी के लिए श्रम विभाग के अधिकारीगण से संपर्क करके सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी तरह से ठगबाजी के शिकार ना हो, लंबे समय से क्षेत्र में ठगबाजी की घटनाऐ लगातार बढ़ती जा रही है, इस सम्बन्ध में जिला पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया गया है। उप श्रम आयुक्त नवलराम डांगी ने सभी से अपील कि हे कि कोई भी नेट , इंटरनेट से या ऑनलाइन से पे फोन आदि से किसी को भी कोई पैसा नहीं डालें, इसके शिकार नहीं हो।
समाचार
मदन सालवी ओजस्वी
अतिरिक्त प्रशासन अधिकारी
चितौडगढ राजस्थान
12-1-2023