समाज विकास के लिए शिक्षा जरूरी , सैकड़ों प्रतिभाओं के सम्मान के साथ संपन्न हुआ खेलमहाकुंभ

सराडा। डांगी समाज की कुलदेवी मां आँजना मंदिर परिसर सल्लाड़ा में 23 वीं 56 क्षेत्रीय डांगी समाज खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई

समाज विकास के लिए शिक्षा जरूरी , सैकड़ों प्रतिभाओं के सम्मान के साथ संपन्न हुआ खेलमहाकुंभ
समाज विकास के लिए शिक्षा जरूरी , सैकड़ों प्रतिभाओं के सम्मान के साथ संपन्न हुआ खेलमहाकुंभ
समाज विकास के लिए शिक्षा जरूरी , सैकड़ों प्रतिभाओं के सम्मान के साथ संपन्न हुआ खेलमहाकुंभ
समाज विकास के लिए शिक्षा जरूरी , सैकड़ों प्रतिभाओं के सम्मान के साथ संपन्न हुआ खेलमहाकुंभ

समाज विकास के लिए शिक्षा जरूरी , सैकड़ों प्रतिभाओं के सम्मान के साथ संपन्न हुआ खेलमहाकुंभ

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

सराडा। डांगी समाज की कुलदेवी मां आँजना मंदिर परिसर सल्लाड़ा में 23 वीं 56 क्षेत्रीय डांगी समाज खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई

। डॉ.गीता पटेल ने कहा कि दुनिया में कही भी यदि विकास और प्रगति हुयी है तो वह बिना एकता और शक्ति के संभव नहीं हुयी है। ठीक इसी प्रकार जो भी समाज आज हमसे आगे है वह एकता और शक्ति के कारण ही आगे बढे है इस तथ्य पर हम सभी सामाजिक जन को विचार करना चाहिए। उदयलाल डांगी ने कहा कि आज हर तरफ लोग सामाजिक विकास और सामाजिक संगठन और उससे भी आगे बढ़कर राजनैतिक सहभागिता की बाते हो रही हैं परन्तु यह सब तभी संभव हो सकेगा जब हममे सामाजिक जागरूपता के साथ – साथ एकता और शक्ति होगी। अत: सबसे पहले हमें इस दिशा में कार्य करना होगा। आज के इस व्यस्तम जीवन चर्या और भागाम्दौर भरे सामाजिक मौहोल में यह एक बड़ी चुनौती है। इससे हम सभी इनकार नहीं कर सकते है, परन्तु यदि हम सभी को अपने समाज में वास्तव में परिवर्तन लाना है तो इन सभी बाधाओं को देखते हुए समाज के हर व्यक्ति को अपना कुछ ना कुछ समय सामाजिक एकता और समरसता के लिए देना पडेगा। डूंगरलाल पाटीदार ने बताया कि हम मनुष्य के रूप में एक अनमोल जीवन पाए है और हम सभी के मिलने से ही यह समाज बना है। हम सभी इस समाज के अंग है तो फिर हम जितना समाज के लिए करंगे उतना ही समाज से हमें मिलेगा। कौन कितना करता है, किसने कितना किया है और कौन करेगा या नहीं करेगा इस विषय के बारे में सोचने की जरुरत नहीं है हमें बस केवल यह सोचना चाहिए की हमने समाज को क्या दिया है क्या दे सकते है और समाज को आगे बढाने में हम और क्या कर सकते है। कवि सुनील पटेल सन्नाटा ने कहा की हम अपनी सामाजिक एकता और शक्ति को पहचान नहीं सके है। हम जहा भी जिस रूप में जैसे भी हो सबसे पहले एक दूसरे से जुडने का प्रयास करे, आपसी सामजस्य, व्यहवार और संस्कार को जोडते हुए एक दूसरे का हर कार्य में सहयोग करे। रोशन डांगी ने समाज के युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं में बढ़-चढ़कर तैयारी कर आगे बढ़ने की सलाह दी। इस मौके पर समाज के वक्ताओं द्वारा खेलकूद के साथ-साथ शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि यदि समाज का विकास करना है तो शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाना होगा। इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए दानवीरो द्वारा खुलकर दान दिया। साथ ही समाज को एकजुट होकर समाज की कुरीतियों को उखाड़ फेंकने का निर्णय लिया। इस मौके पर शिक्षा के साथ साथ में राजनीतिक सहित अन्य क्षेत्र में भी समाज को आगे आने का आह्वान किया। वक्ताओं द्वारा समाज के साथ राजनीतिक शोषण को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अपना समाज हर क्षेत्र में आगे हैं परंतु राजनीतिक क्षेत्र में बहुत ही पीछे हैं, समाज को इस क्षेत्र में आगे आना चाहिए। 

खेल महाकुंभ में सुरखंड का खेड़ा, चावंड, सेमारी ,झाडोल ,हीरा चौखलो के करीब 50 गांव के सैकड़ों खिलाड़ियों के साथ हजारों समाजजनों ने भाग लिया। 2 दिन तक चले इस खेल महाकुंभ में कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकशी सहित अन्य खेलों पर जोर आजमाइश हुआ। जिसमें कबड्डी में श्यामपुरा सेमारी ने मायर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसी प्रकार रस्साकशी में नारायणपुरा ने बानाखुर्द को हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही वॉलीबॉल बड़गांव में वीरपुरा को हराकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

सैकड़ों प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

इस अवसर पर समाज की सैकड़ों प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिसमें नवनियुक्त कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ खिलाड़ियों का सम्मान किया गया ।इस मौके पर खेल समिति के अध्यक्ष हीरालाल पटेल चावंड ,वीरेंद्र कुमार पटेल कातनवाड़ा गौतम लाल पटेल के जड़ ,नाथूलाल पटेल मायर, डूंगर लाल पटेल बानाखुर्द ,अमृत लाल श्यामपुरा सेमारी, गोविंद पटेल धावडिया, डॉ गीता डांगी, केशवलाल पटेल पूर्व उप प्रधान और दलिचंद पटेल ओडवाडिया, उदयलाल डांगी वल्लभनगर ,महेंद्र पटेल डोकलो की भागल ,खेमराज पटेल नारायणपुर, प्रधान निर्णायक मोडीलाल पटेल दर्जनपुरा, रोड़ी लाल पटेल ढाकरडा, गौतम लाल पटेल जोधपुरिया मंच संचालन खेमराज पटेल ,सुरेश पटेल, कैलाश पटेल, रतनलाल पटेल सहित समाज के सैकड़ों युवाओं व मोतबीरों ने भाग लिया।