बामनिया में गुर्जर समाज कि खेलकूद प्रतियोगिता शुभारम्भ हुआ।

जिले के शम्भूपुरा ग्राम पंचायत के बामनिया गांव में गुर्जर समाज कि प्रथम खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ।   आयोजन समिति से जुड़े नीलेश गुर्जर ने बताया कि उद्घाटन समारोह में पहलवान कैलाश गुर्जर सामरी, शंभूपुरा थाने से एएसआई धनराज गुर्जर, टाई सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर, ओछड़ी सरपंच मुकेश गुर्जर, गुर्जर समाज के युवा जिला अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, रमेश गुर्जर, पिंटू रावलिया आदि उपस्थित रहे।

बामनिया में गुर्जर समाज कि खेलकूद प्रतियोगिता शुभारम्भ हुआ।

बामनिया में गुर्जर समाज कि खेलकूद प्रतियोगिता शुभारम्भ हुआ।

पत्रकार ओम जैन/ ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

जिले के शम्भूपुरा ग्राम पंचायत के बामनिया गांव में गुर्जर समाज कि प्रथम खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ।

  आयोजन समिति से जुड़े नीलेश गुर्जर ने बताया कि उद्घाटन समारोह में पहलवान कैलाश गुर्जर सामरी, शंभूपुरा थाने से एएसआई धनराज गुर्जर, टाई सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर, ओछड़ी सरपंच मुकेश गुर्जर, गुर्जर समाज के युवा जिला अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, रमेश गुर्जर, पिंटू रावलिया आदि उपस्थित रहे।

   उद्घाटन मैच बामणिया बी और रावलिया के बीच हुआ, बामणिया टीम ने जीत हासिल की।

  इस दौरान रमेश, राधे गुर्जर, उपसरपंच प्रतिनिधि राजू गुर्जर, भेरू शेखावत, शांति लाल, महेंद्र गुर्जर सहित बामनिया गुर्जर समाज के समाजजन एवं खेलप्रेमी मौजूद रहे।