मेवाड़ नवनिर्माण सेना चित्तचौरगढ़ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनाई

मेवाड़ नवनिर्माण सेना के शुभम लक्षकार ने बताया कि गोरक्षा नगर के अध्यक्ष मोनू गुर्जर के नेतृत्व में आज सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यास्थित व पुष्प अर्पित कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनाई।

मेवाड़ नवनिर्माण सेना चित्तचौरगढ़ ने  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनाई
मेवाड़ नवनिर्माण सेना चित्तचौरगढ़ ने  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनाई
मेवाड़ नवनिर्माण सेना चित्तचौरगढ़ ने  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनाई

मेवाड़ नवनिर्माण सेना चित्तचौरगढ़ ने

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनाई

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

मेवाड़ नवनिर्माण सेना के शुभम लक्षकार ने बताया कि गोरक्षा नगर के अध्यक्ष मोनू गुर्जर के नेतृत्व में आज सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यास्थित व पुष्प अर्पित कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनाई।

सेना के नगर अध्यक्ष मनीषा चावला ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 126वीं जयंती है। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 में ओडिशा के कटक में हुआ था। 'तुम मुझे खून दो, मैं आजादी दूंगा' का नारा देने वाले नेता जी ने आजादी की लड़ाई में हम लोगों में एक अलग जोश पैदा किया था। उनकी यह नारा हर भारतीय को याद है। सुभाष चंद्र बोस कई बार जेल भी गए और देश के पहले भारतीय फोज 'आजाद हिंद फोज' की स्थापना की थी।

इस अवसर पर सेना के देवराज तरावत, गौरव अंश, अंसु सेन, गोपाल राजपुत, रजत नागर, राकेश सालवी, नगर बाबू प्रजापत, कन्हैया प्रजापत, प्रीतम माली आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।