ऋषि मंगरी में आदर्श गर्ग ब्रह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन राज्यमंत्री जाड़ावत ने की शिरकत।

आदर्श गर्ग ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में युवा जिला अध्यक्ष पवन गर्ग पांडोली ने बताया कि बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह स्थानीय पूर्व विधायक एवं वर्तमान में राजस्थान सरकार में अध्यक्ष धरोहर एवं प्राधिकरण सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य अतिथि में क्रिकेट प्रतियोगिता का संपन्न हुआ अध्यक्षता आदर्श गर्ग  ब्राह्मण समाज के श्यामलाल ने की विशिष्ट अतिथि में रविराज सिंह जाड़ावत आजाद पालिवाल दिनेश सोनी दीनदयाल जाट गोरीलाल जी गुर्जर उपसरपंच पांडोली पिरू लाल जी इकाई अध्यक्ष रोलाहेड़ा थे।

ऋषि मंगरी में आदर्श गर्ग ब्रह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन राज्यमंत्री जाड़ावत ने की शिरकत।

ऋषि मंगरी में आदर्श गर्ग ब्रह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
राज्य मंत्री जावत ने की शिरकत किया।

पत्रकार ओम जैन/ब्यूरो प्रमुख एम के जोशी चित्तचौरगढ़

आदर्श गर्ग ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में युवा जिला अध्यक्ष पवन गर्ग पांडोली ने बताया कि बैनर मंच आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह स्थानीय पूर्व विधायक एवं वर्तमान में राजस्थान सरकार में अध्यक्ष खड़िया एवं प्राधिकरण सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य अतिथि में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रेसीडेयर आदर्श गर्ग ब्राह्मण समाज के सभी के विशिष्ट अतिथि में रविराज सिंह जाड़ावत आजाद पालिवाल दिनेश सोनी दीनदयाल जाट होरीलाल जी गुर्जर उपसरपंच पांडोली पिरू लाल जी यूनिट अध्यक्ष रोलाहेड़ा थे।


   तीसरे दिन का फाइनल हमीरगढ़ वर्सेज बनसेन के बीच खेला गया जिसमें बानसेन की टीम विजेता रही ट्रॉफी और रुपए 11,000 हजार दिए गए उपविजेता टीम हमीरगढ़ को 5100 रुपए व ट्रॉफी दी गई इसी के साथ प्लेयर्स को मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच भी दिए गए कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य एवं ग्राम के नागरिकों के बीच एक अद्भुभुत घटना घटित घटना में समाजबंधु राजेश, सुरेश ईनाणी रामेश्वर लाल, लालच लाल लालच राधेश्याम गणेशलाल शोभा लाल युवा नेता विशाल भेरूलाल पवन सोनू ल कुंदन दीपक अर्जुन अखिलेश रवि श्यामल रवि एवं समाज के बाहर से पधारें सभी सामाजिकबंधु एवं मातृशक्ति आदि उपस्थित रहे इस टूर्नामेंट में युवा युवाओं में विशाल पवन सोनू राहुल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एक सफल टूर्नामेंट का पहचान इसके अध्यक्ष मैनेजर ने उनके अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया।