किला रोड़ औछड़ी दरवाजे के पास स्थित  नालियों की सफाई व्यवस्था को लेकर समस्त मोहल्ले वासियों ने किया चेयरमैन साहब से निवेदन 

किला रोड मुख्य मार्ग जहां से सैकड़ों पर्यटक गुजरते हैं जब वह यह गंदगी देखते होंगे तो चित्तौड़गढ़ स्मार्ट सिटी की क्या छवि उभर कर उनकी नजरों में आती होगी और वह क्या सोचते होंगे

किला रोड़ औछड़ी दरवाजे के पास स्थित  नालियों की सफाई व्यवस्था को लेकर समस्त मोहल्ले वासियों ने किया चेयरमैन साहब से निवेदन 

 ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

किला रोड मुख्य मार्ग जहां से सैकड़ों पर्यटक गुजरते हैं जब वह यह गंदगी देखते होंगे तो चित्तौड़गढ़ स्मार्ट सिटी की क्या छवि उभर कर उनकी नजरों में आती होगी और वह क्या सोचते होंगे

प्राप्त जानकारी अनुसार शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के किल्ला रोड के पास स्थित मोहल्ले वासियों ने नालियों की सफाई को लेकर किया निवेदन सभापति महोदय से और बताया कि पिछले कई वर्षों से हम इस दुर्गंध का सामना कर रहे हैं जिसके चलते कई बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है तथा यह से किले पर जाने के लिए मुख्य मार्ग है जहां से कई सैकड़ों पर्यटक रोज गुजरते हैं अगर वह सब इस गंदगी को देखते होंगे तो उनके दिमाग में क्या अच्छा भी उभर कर आती होगी चित्तौड़गढ़ स्मार्ट सिटी को लेकर क्या केवल कागजों में ही चित्तौड़गढ़ स्मार्ट सिटी है तो फिर धरातल पर केवल यह शुन्य क्यों हैं 

मोहल्ले वासियों ने तो यहां तक भी बोल दिया कि हमने इस मामले को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी शिकायत दर्ज करा दी है उसके बावजूद भी हमें राहत नहीं मिली है अब तक

इसलिए काफी परेशान हताश होकर हमने निहाल दैनिक समाचार पत्र ब्यूरो चीफ एम के जोशी के साथ अपनी परेशानी को साझा किया है और हम सबको पूर्ण आशा है कि अब इस समस्या से हमको छुटकारा मिल जाएगा निजात मिल जाएगी