पुलिस ने कत्ल खाने जा रहा गौवंश पकड़ा 7 गिरफ्तार

बड़ीसादड़ी  पुलिसकर्मियों ने धरियावद बांसवाड़ा के रास्ते तस्करी कर गौवंश को कत्लखाने लेजारहे गौवंश को जप्त कर एक पिकअप वाहन में ठूंस ठूंस कर भरे 4 गौवंश को परिवहन करते 7 जनों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कत्ल खाने जा रहा गौवंश पकड़ा 7 गिरफ्तार

पुलिस ने कत्ल खाने जा रहा गौवंश पकड़ा 7 गिरफ्तार

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा
22मई
बड़ीसादड़ी 
पुलिसकर्मियों ने धरियावद बांसवाड़ा के रास्ते तस्करी कर गौवंश को कत्लखाने लेजारहे गौवंश को जप्त कर एक पिकअप वाहन में ठूंस ठूंस कर भरे 4 गौवंश को परिवहन करते 7 जनों को गिरफ्तार किया है।

बांसी चौकी प्रभारी झमेश्वरसिंह राठौड़ को सूचना मिली कि रविवार व सोमवार की मध्य रात्रि में बांसी होकर गौवंश लेजाया जाएगा इस पर पुलिस ने नाकाबन्दी कर देर रात एक पिकअप वाहन को रुकने के लिए इशारा किया तो रुकने के बजाय वह ओर तेजगति से भगाने लगे।पुलिस ने पीछा कर वाहन को रुकवाया ओर तलाशी ली जिसमे 4 बेलों को ठूंस ठूंस कर पैरों से बांध कर बिठाया हुआ था पूछताछ में संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर पुलिस ने गाड़ी को बड़ीसादड़ी लेकर आये और मवेशियों का मेडिकल करवाया व ओमशान्ति गौशाला को सिपुर्द किया तथा गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।