सहायक वनपाल भेरू लाल को 30,हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों एसीबी ने किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि परिवादी प्रहलाद पुत्र प्रभुलाल जाति गुर्जर निवासी गेट नं. 6 के सामने इन्द्रा कॉलोनी थाना सदर जिला बूंदी ने एसीबी कार्यालय आकर एक रिपोर्ट दी की सहायक वनपाल भैरूलाल गुर्जर पुत्र हरदेव जाति गुर्जर उम्र 55 साल निवासी लंका गेट, वैद्यनाथपाडा बूंदी शहर जिला बूंदी हाल सहायक वनपाल,नाका दलेलपुरा, रेंज रामगढ, कार्यालय रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी राधिका विहार, श्योपूरिया की बावडी,परिवादी की ग्राम श्योपूरिया की बावडी तहसील बूंदी पटवार हल्का माटुन्दा में करीब 14 बीघा 7 बिस्वा जमीन है उक्त जमीन के पास वन विभाग बूंदी द्वारा दीवार का निर्माण करवाया जा रहा है आरोपी भैरूलाल गुर्जर सहायक वनपाल ने परिवादी को वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने की धमकी देकर 1 लाख रूपयों की रिश्वत मांग करके रिश्वत नही देने पर दीवार परिवादी के खाते की जमीन में बनाने की धमकी दी

सहायक वनपाल भेरू लाल को 30,हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों एसीबी ने किया गिरफ्तार

सहायक वनपाल भेरू लाल को 30,हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों एसीबी ने किया गिरफ्तार

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि परिवादी प्रहलाद पुत्र प्रभुलाल जाति गुर्जर निवासी गेट नं. 6 के सामने इन्द्रा कॉलोनी थाना सदर जिला बूंदी ने एसीबी कार्यालय आकर एक रिपोर्ट दी की सहायक वनपाल भैरूलाल गुर्जर पुत्र हरदेव जाति गुर्जर उम्र 55 साल निवासी लंका गेट, वैद्यनाथपाडा बूंदी शहर जिला बूंदी हाल सहायक वनपाल,नाका दलेलपुरा, रेंज रामगढ, कार्यालय रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी राधिका विहार, श्योपूरिया की बावडी,परिवादी की ग्राम श्योपूरिया की बावडी तहसील बूंदी पटवार हल्का माटुन्दा में करीब 14 बीघा 7 बिस्वा जमीन है उक्त जमीन के पास वन विभाग बूंदी द्वारा दीवार का निर्माण करवाया जा रहा है आरोपी भैरूलाल गुर्जर सहायक वनपाल ने परिवादी को वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने की धमकी देकर 1 लाख रूपयों की रिश्वत मांग करके रिश्वत नही देने पर दीवार परिवादी के खाते की जमीन में बनाने की धमकी दी

इस पर परिवादी द्वारा दिनांक 11.06.2023 को ब्यूरो

कार्यालय बूंदी में शिकायत करने पर रिश्वत मांग का सत्यापन करवाया गया सत्यापन के दौरान आरोपी ने 20,000 रूपये रिश्वत

राशि प्राप्त की रिश्वत मांग की स्पष्ट पुष्टि होने पर आज 18.06.2023 को परिवादी से आरोपी भेरूलाल को 30,हजार रूपये रिश्वत लेते हुये आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया रिश्वत राशि आरोपी की पहनी हुई पेन्ट की जेब से बरामद की गई एवं आगे की कार्यवाही जारी है, कार्यवाही के दौरान ज्ञानचन्द उप अधीक्षक भ्र,नि,ब्यूरो बूंदी टीम सदस्य हरीश भारती पुलिस निरीक्षक, राजकमल भील, जितेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, रामसिंह, प्रेमप्रकाश कटारा उपस्तिथि रहे