चित्तौड़गढ़ कि रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का योग गुरु बाबा रामदेव शिविर में स्वयं बाबा जी ने लीया आशीर्वाद

शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले की रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेमलता की योग संबंधित बातें सुनकर स्वयं योग गुरु बाबा रामदेव अचंभित हो गए आइए आपको बताते हैं दोनों के बीच क्या गुफ्तगू होगी शिविर के दौरान