अभिषेक लोढ़ा महावीर इंटरनेशनल यूथ डेवलपमेंट के डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त। 

महावीर इंटरनेशनल यूथ डेवलपमेंट के अंतरराष्ट्रीय निदेशक वीर संदीप डांगी ने चित्तौड़गढ़ के वीर अभिषेक लोढ़ा को रीजन 3 का यूथ डेवलपमेंट डिप्टी डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया है। 

अभिषेक लोढ़ा महावीर इंटरनेशनल यूथ डेवलपमेंट के डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त। 

अभिषेक लोढ़ा महावीर इंटरनेशनल यूथ डेवलपमेंट के डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त। 

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

महावीर इंटरनेशनल यूथ डेवलपमेंट के अंतरराष्ट्रीय निदेशक वीर संदीप डांगी ने चित्तौड़गढ़ के वीर अभिषेक लोढ़ा को रीजन 3 का यूथ डेवलपमेंट डिप्टी डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया है। 

वीर अभिषेक लोढ़ा रीजन 3 जिसमें अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, ब्यावर और 

बिजयनगर क्षेत्र रहेंगे उन क्षेत्रों में यूथ डेवलपमेंट का महत्वपूर्ण कार्य देखेंगे। वीर अभिषेक लोढ़ा महावीर इंटरनेशनल संस्था जो कि 50 वर्ष पूर्ण करने जा रही है उसकी युवा शाखा से जुड़े हुए हैं।

वीर अभिषेक लोढ़ा की नियुक्ति पर महावीर इंटरनेशनल एपेक्स शाखा की अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरा मंजू पोखरना सहित सह निदेशक वीर अंकित जैन ने बधाई प्रेषित करते हुए विश्वास जताया कि यूथ डेवलपमेंट का बेहतर कार्य हो सकेगा।