जिला कलक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली तैयारियों का पूर्वाभ्यास कल होगा
जिला कलक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली तैयारियों का पूर्वाभ्यास कल होगा
चित्तौड़गढ़ 23 जनवरी । गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाने एवं इसके लिए की जा रही तैयारी को लेकर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने उनके कक्ष में नगर परिषद, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली एवं तैयारियों की समीक्षा की
जिला कलक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली
तैयारियों का पूर्वाभ्यास कल होगा
चित्तौड़गढ़ 23 जनवरी । गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाने एवं इसके लिए की जा रही तैयारी को लेकर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने उनके कक्ष में नगर परिषद, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली एवं तैयारियों की समीक्षा की
। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर शहर के प्रमुख चौराहो एवं मार्गों पर आकर्षक रोशनी करने सहित गणतंत्र दिवस पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं झांकी प्रदर्शन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान स्वीप गतिविधियों के तहत बीएलओ द्वारा नाम जुड़वाने, हटाने या संशोधन करने की जानकारी लोगों को देने के निर्देश दिए। इस पर इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे ।
गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर
आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इंदिरा गांधी स्टेडियम में पुलिस जवानों तथा विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा मार्चपास्ट की तैयारी की जा रहीं हैं। साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन की भी तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मार्च पास्ट तथा व्यायाम एवं जिमनास्टिक प्रदर्शन सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।