महिला की मौत पर अस्पताल की लापरवाही का आरोप:खांसी-जुकाम था, प्राइवेट क्लिनिक ले गए, परिजन बोले- गलत इलाज से दम तोड़ा
कोटा अस्पताल में महिला की मौत, लापरवाही का आरोप कोटा के गुमानपुरा थाना इलाके में तबीयत खराब होने के बाद एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला को घरवाले पहले घर के पास ही एक निजी क्लिनिक लेकर गए थे, जहां से उसे एमबीएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

महिला की मौत पर अस्पताल की लापरवाही का आरोप:खांसी-जुकाम था, प्राइवेट क्लिनिक ले गए, परिजन बोले- गलत इलाज से दम तोड़ा
कोटा
अस्पताल में महिला की मौत, लापरवाही का आरोप
कोटा के गुमानपुरा थाना इलाके में तबीयत खराब होने के बाद एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला को घरवाले पहले घर के पास ही एक निजी क्लिनिक लेकर गए थे, जहां से उसे एमबीएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
महिला के घरवालों का आरोप है कि क्लिनिक में सही उपचार नहीं हुआ और लापरवाही बरती गई। मामले में महिला का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। कोटडी निवासी राधा बाई (35) की मौत हुई है। राधा के भतीजे इन्द्र कुमार ने बताया कि उसकी चाची राधा को पिछले 5-6 दिन से सर्दी-जुकाम था।
इंजेक्शन लगाने के बाद मुंह से निकलने लगे झाग
इन्द्र कुमार का आरोप है कि शुक्रवार को उनकी तबीयत कुछ ज्यादा बिगड़ी तो कोटडी तिलक नगर में ही भारत अस्पताल नामक क्लिनिक में लेकर पहुंचे। वहां इलाज में डॉक्टर ने लापरवाही बरती। घरवालों का आरोप है कि पहले एक इंजेक्शन लगाया लेकिन राधा बाई को कोई आराम नहीं आया। काफी देर तक दुबारा डॉक्टर देखने नहीं आया, बार-बार बुलाने के बाद जब डॉक्टर आया तो उसे एक और इंजेक्शन लगाया। कुछ देर बाद राधाबाई के मुंह से झाग निकलने लगे। इसके बाद अस्पताल से उसे बडे़ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। महिला को घरवाले एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप- अस्पताल ने की लापरवाही
घरवालों ने आरोप लगाया कि पहले डॉक्टरों ने सही इलाज नहीं किया जिसके चलते महिला की मौत हुई है। गुमानपुरा थाने के एएसआई देवकीनंदन ने बताया कि परिजनों की तरफ से आशंका जताई है कि इलाज में लापरवाही से मौत हुई है, इसलिए शव का पोस्टमॉर्टम करवा रहे है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सही स्थिति पता लग सकेगी। इस मामले में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिनिक के डाॅक्टर को भी कॉल किया लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया। उनसे बात करने की कोशिश की जा रही है।